सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से सनी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। गोपीचंद मुख्य रूप से तेलुगु इंडस्ट्री में काम करते हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि वह साउथ में आगे जाकर सेटल हो सकते हैं।
इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। 'जाट' के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर्स की तारीफ की। फिल्म में उनका एक डायलॉग है 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है। अब साउथ देखेगा'।
ये भी पढ़ें- भाभी जी घर पर हैं के विभूति नारायण सेट पर हुए बेहोश, कैसी है तबीयत
साउथ में बसेंगे सनी देओल
उन्होंने कहा, 'काश बॉलीवुड के प्रोड्यूसर साउथ के निर्माताओं से कुछ सीखते। पहले हिंदी सिनेमा को बनाए और सीखे कि सिनेमा कैसे बनाते हैं। हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट ही होरो है यहां। मुझे यहां काम करने में बहुत मजा आया'। उन्होंने फिल्म मेकर से कहा कि आप मेरे साथ एक और फिल्म बनाना।
इवेंट में 'बॉर्डर 2' अभिनेता से पूछा गया कि क्या कभी वह साउथ में बसेंगे? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'क्या पता वहीं जा के बस जाऊं'। सिर्फ सनी नहीं जिसने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीके की तारीफ की है। एक्टर, फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने भी साउथ इंडस्ट्री की तारीफ की थी। वह मुंबई छोड़कर बेंगलुरु में रहते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या सलमान को मिलेगी हिट? कैसा रहा है सिकंदर के डायरेक्टर का करियर
अनुराग कश्यप ने छोड़ा बॉलीवुड
एक्टर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप भी साउथ इंडस्ट्री की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे लगता है बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक हो गई है और इस इंडस्ट्री से क्रिएटिविटी खत्म हो चुकी है। हर किसी को सिर्फ बॉक्स ऑफिस नंबर के पीछे भागना है'।