यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया अपने विवाद की वजह से चर्चा में है। वह समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में शामिल हुए थे। शो में उन्होंने पेरेंट्स के लेकर अभद्र बयान दिया है जिसकी वजह से उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई थी।
सिंगर बी प्राक ने रणवीर के पोडकास्ट में जाने के मना कर दिया था। उन्होंने रणवीर और समय दोनों को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। लेटेस्ट इंटरव्यू में बी प्राक के बदले सुर। उन्होंने कहा कि अगर रणवीर को दिल से अपनी गलती का पछतावा है तो उन्हें माफ कर देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Dabba Cartel से ज्योतिका को निकलवाना चाहती थीं शबाना, किया खुलासा
रणवीर को लेकर बी प्राक के बदले सुर
बी प्राक ने इस विवाद के बारे में बात करते हुए कहा, 'जो भी हुआ गलत था लेकिन इसके लिए उसके फैमिली मेंबर्स को अटैक करना गलत है'। सिंगर ने कहा, 'बात बहुत बड़ी थी और गलत भी थी। पर मेरेको ये है कि किसी की फैमिली को पर्सनली हर्ट नहीं होना चाहिए। पर अगर कोई बंदा दिल से उस चीज के लिए माफी मांग रहा है, उसको पछतावा है उस चीज के लिए तो हमें उस चीज को ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहिए और उन्हें माफ कर देना चाहिए'।
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने गलत के खिलाफ आवाज उठाई थी। उस चीज पर मेरा अपना पर्सनल व्यू था। मैं चाहता हूं कि लोग अच्छा कॉन्टेंट बनाएं और लोग उस काम को पसंद करें'।
ये भी पढ़ें- आमिर और सलमान साथ में करेंगे काम! इस फिल्म के सीक्वल में आएंगे नजर
बी प्राक ने कैंसिल किया था शो
बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा था कि वह रणवीर अलाहबादिया के पोडकॉस्ट का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने बताया था कि वह पहले इस शो की हिस्सा बनने वाले थे लेकिन अब शो में नहीं जाएंगे। वह इस तरह की चीजों का सपोर्ट नहीं करते हैं। वहीं, रणवीर के केस की बात करें तो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को फटकार लगाई है। साथ ही रणवीर का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। समय रैना ने भी अपने चैनल से 'इंडिया गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो को हटा दिया है।