logo

ट्रेंडिंग:

'तन्वी द ग्रेट' ने खींची लाइमलाइट, दमदार कहानी के चलते हुई टैक्स फ्री

अनुपम खर की 'तन्वी: द ग्रेट' को मध्य प्रदेश के बाद अब दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है इस फिल्म की कहानी जिस वजह से चर्चा में छाई हुई है।

Tanvi: The Great

तन्वी: द ग्रेट (Photo Credit: Anupam Kher Insta Handle)

अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनुपम के साथ शुभांगी दत्ता मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन अपनी कहानी के दम पर दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान जरूर खींचा है। इस फिल्म को मध्य प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं?

'तन्वी: द ग्रेट' की कहानी

फिल्म की कहानी स्पेशल चाइल्ड तन्वी ( शुभांगी दत्त) की है जो दिल्ली में अपनी मां डॉक्टर विद्या रैना (पल्लवी जोशी) के साथ रहती हैं। उसने अपने पिता कैप्टन समर रैना (करण टैकर) को बचपन में ही खो दिया है। ऐसे में उसकी मां को एक समिट के लिए यूएस जाना पड़ता है जिस वजह से तन्वी को अपने दादा कर्नल प्रताप रैना (अनुपम खेर) के पास लैंसडाउन आना पड़ता है।

 

यह भी पढ़ें- इन कलाकारों का रहा धमाकेदार डेब्यू, आज इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा काम

 

लैंसडाउन में कर्नल प्रताप अनुशासित जीवन जीते हैं जिसके लिए ऑटिस्टिक तन्वी के साथ तालमाल बिठाना बेहद मुश्किल होता है। तन्वी अपने पिता के अधूरे सपने सियाचिन में सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने को पूरा करना चाहती है और उन्हीं की तरह सेना में जान के जिद्द ठान लेती है। इस कारण से तन्वी और उसके दादा के बीच में कई बार बहसबाजी भी हो जाती है। एक ऑटिस्टिक बच्ची के लिए यह सब करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। तन्वी के दादा को लगता है कि वह यह सब कैसे कर सकती है? अब तन्वी अपने पिता के इस सपने को पूरा कर पाती है या नहीं। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

दिल्ली में टैक्स फ्री हुई 'तन्वी: द ग्रेट'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अनुपम खेर और शुभांगी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, मुझे बताते हुए खुशी हो रही हैं कि 'तन्वी: द ग्रेट' को दिल्ली में टैक्स फ्री किया जा रहा है। यह एक युवा लड़की की कहानी है जो तमाम मुश्किलों के बाद अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करती है। तन्वी की कहानी इमोशनल और प्रेरणादायक है।

 

यह भी पढ़ें- नित्या मेनन को प्यार में मिला था धोखा, अब नहीं करना चाहती हैं शादी

 

'तन्वी: द ग्रेट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म में अनुपम, शुभांगी के साथ जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुपम खेर ने किया है। तन्वी द ग्रेट ने बॉक्स ऑफिस पर 1.91 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस फिल्म की कहानी अनुपम खेर की भांजी तन्वी के जीवन से प्रेरित है।A

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap