राजकुमार राव बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में तरह तरह के किरदार निभाए हैं। वह हर किरदार में जान फूंक देते हैं। भले ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ना चले लेकिन एक्टिंग की जमकर तारीफ होती है। कॉमेडी, रोमांस, हॉरर से लेकर ऐक्शन तक वह हर जोनर की फिल्में और वेब सीरीज में वह नजर आ चुके हैं। उनकी हाल ही में फिल्म 'मालिक' रिलीज हुई थी।
'मालिक' में उन्होंने गैंगस्टर का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर और प्रोसेनजीत चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'गुल्लक' के अन्नू मिश्रा, जो बने YRF की सीरीज के लीड
कमाई के मामले में सुस्त पड़ी 'मालिक'
11 जुलाई को 'मालिक' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में कुल मिलाकर 18 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं को फिल्म से काफी उम्मीदे थी। 'मालिक' से पहले राजकुमार की 'भूल चूक माफ', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज हुई थी। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
'स्त्री 2' उनके करियर की सुपरहिट फिल्मों से एक है। 2024 में 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजकुमार के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 564 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 884.45 करोड़ रुपये थे।
यह भी पढ़ें- 'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर आउट, वाणी संग दिखे 'गुल्लक' के अन्नू भैया
'स्त्री 2' के बाद नहीं चली कोई फिल्म
'स्त्री 2' के बाद उनकी तृप्ति डिमरी के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज हुआ था। इस फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद राजकुमार की वामिका गब्बी के साथ 'भूल चूक माफ' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने कुल मिलाकर 74 करोड़ की कमाई की थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी थी जिसे दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिला था। 'स्त्री 2' से पहले राजकुमार की 'श्रीकांत', 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'पुशतैनी', 'भीड़', 'मोनिका ओ मॉय डार्लिंग', 'हिट: द फर्स्ट केस' रिलीज हुई थी। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी।