अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। सैयारा से दोनों कलाकार बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
इस साल रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भांजे अमल देवगन की फिल्म 'आजाद' रिलीज हुई थी। इसके अलावा बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी और आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' रिलीज हुई थी। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी। इन दोनों फिल्मों में बॉलीवुड के स्टार किड्स नजर आए थे। अब बॉलीवुड में अनन्या पांडे के कजन भाई अहान पांडे फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू करने वाले हैं।
'सैयारा' में अहान के साथ अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 43 सेकंड का है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको 'आशिकी 2' और 'रॉकस्टार' की याद आ सकती है। 'सैयारा' सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज होगी।
ट्रेलर में दिखाया जाता है कि क्रिश (अहान पांडे) सिंगर बनना चाहता है। वह बहुत ही बदतमीज होता है उसे अपने साथ काम करने वालों की इज्जत नहीं होती है। वह लोगों से मारपीट और झगड़ा करता है। इसी बीच उसकी जिंदगी में वाणी (अनीत पड्डा) नाम की लड़की आती है जो उसके लिए गाने लिखती हैं।
दोनों के बीच में प्यार हो जाता है। हालांकि हर प्रेम कहानी की तरह बाद में दोनों का रिश्ता कड़वाहट से भर जाता है। अहान और अनीत अपने किरदार से लोगों को कनेक्ट करने की पूरी कोशिश करते हैं। फिल्म दर्शकों को एंटरटेन कर पाती है या नहीं। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
अनीत पड्डा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ है। वह काजोल के साथ फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आई थीं। उनके काम को पहचान सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' से मिली थीं। इस सीरीज में उनके काम की लोगों ने जमकर तारीफ की थी।