मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में अहान और अनीत की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने दोनों कलाकारों के काम की खूब तारीफ की है। फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं। इसके बाद भी फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।
सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सीन्स पर जमकर मीम्स बन रहे हैं। लोग फिल्म के आइकोनिक सीन्स पर जमकर रील्स बना रहे हैं। सैयारा के बाद बॉक्स ऑफिस पर 'महावतार नरसिम्हा' समेत कई फिल्में रिलीज हुई है। हालांकि कोई भी फिल्म 'सैयारा' को टक्कर नहीं दे पाई है। सैयारा ने शाहरुख खान की रोमांटिक मूवी 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
यह भी पढ़ें- 'उदयपुर फाइल्स' के प्रोड्यूसर अमित जानी को Y+ सिक्योरिटी, मिली थी धमकी
'सैयारा' ने तोड़ा शाहरुख की फिल्म का रिकॉर्ड
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे रविवार को 30 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने कुल मिलाकर 247. 25 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि शाहरुख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 227 करोड़ का बिजेनस किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सैयारा' इस हफ्ते 300 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
25 जुलाई को होमेबल फिल्म्स की 'महावतार नरसिम्हा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार पर आधारित है। फिल्म ने तीन दिनों में 11.50 करोड़ की कमाई की है। होमेबल ने इससे पहले 'केजीएफ', 'केजीएफ 2', 'सालार',और 'कंतारा' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। इसी साल उनकी 'कंतारा: चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- 'पब्लिसिटी स्टंट नहीं था', परेश रावल और हेरा फेरी 3 पर बोले अक्षय
फिल्म में लिरिसिस्ट और सिंगर के प्यार की कहानी को दिखाया गया है। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है। अनीत और अहान फिल्म की सक्सेस से काफी खुशी है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अनीत वेब सीरीज 'न्याय' में नजर आएंगी। इस सीरीज का निर्देशन नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने किया है। इस सीरीज में अनीत पीड़िता की भूमिका में नजर आएंगी। फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।