logo

ट्रेंडिंग:

8 मिनट के कैमियो के लिए अजय को मिले थे 35 Cr, SRK, सलमान सब हुए पीछे

अभिनेता अजय देवगन को कैमियो रोल के लिए 35 करोड़ रुपये मिले थे। इस मामले में अजय ने शाहरुख, सलमान समेत सभी बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

Ajay highest fees

अजय देवगन (Photo Credit: Ajay Devgn Instagram Handle)

बॉलीवुड के ए लिस्टर स्टार्स अपनी हर फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स को फीमेल एक्ट्रेसेस से ज्यादा पैसे मिलते हैं। किसी भी बिग बजट मूवी में बड़े एक्टर का कैमियो शामिल होता है। सेलेब्स एक दूसरे की फिल्मों में कई बार कैमियो या गेस्ट अपीयरेंस देते हैं। क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री के किस अभिनेता ने कैमियो रोल के लिए सबसे ज्यादा फीस ली थी?

 

साल 2019 में अजय देवगन एस. एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में नजर आए थे। 'आरआरआर' में अजय ने कैमियो रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उनका रोल बस 8 मिनट का था। अजय ने 8 मिनट के रोल के लिए 35 करोड़ रुपये लिए थे। इसका मतलब है कि एक मिनट के हिसाब से अजय ने 4.35 करोड़ रुपये लिए थे। उन्होंने एक मिनट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर का रिकॉर्ड बनाया है।

 

ये भी पढ़ें-  23 साल छोटी हीरोइन संग नजर आएंगे आमिर खान, एज गैप पर तोड़ी चुप्पी

अजय बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कैमियो स्टार

एक समय था जब शाहरुख खान, सलमान खान, प्रभास और विजय को सबसे ज्यादा फीस मिलती थी लेकिन अजय ने नया रिकॉर्ट सेट कर दिया है। अगर शाहरुख 'जवान' के लिए इसी हिसाब से पैसे लेते तो वह स्क्रीन पर 70 मिनट नजर आए थे। इसका मतलब है कि उनकी फीस 300 करोड़ पहुंच जाती जो कि फिल्म के बजट से भी ज्यादा है।

 

साल 2017 में एस एस राजामौली ने 'आरआरआर' की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण, आलिया भट्ट और श्रिया सरन लीड रोल में थे। अजय ने फिल्म में कैमियो रोल प्ले किया था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय ने हर मिनट 4.35 करोड़ रुपये की फीस लेकर सभी स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। अजय देवगन को मैच करने के लिए रजनीकांत, सलमान खान, प्रभास, अल्लू अर्जुन जैसे अभिनेताओं को एक फिल्म के लिए 250 करोड़ रुपये फीस लेनी होगी, जो उनमें से किसी ने भी नहीं ली है। इस वजह से अजय हर मिनट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं।

 

ये भी पढ़ें- कमाई में 'ठग लाइफ' से आगे निकली हाउसफुल 5, तीन दिन में कमाए 87 Cr

अजय देवगन की फीस

अजय देवगन ने कोरोना काल के बाद से लगातार हिट फिल्में दी हैं। इस लिस्ट में 'द्दश्यम 2', 'रेड 2', 'सिंघम अगेन' का नाम शामिल है। इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए अभिनेता को अलग अलग फीस मिली है। 'रेड 2' और 'औरो में कहां दम था' जैसी छोटी बजट की फिल्मों के लिए अजय 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। हालांकि वह बिग बजट फिल्मों के लिए मोटी फीस लेते हैं।

 

साल 2021 में उन्हें 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के लिए सबसे ज्यादा मोटी फीस मिली थी। उन्हें इस वेब सीरीज के लिए 125 करोड़ रुपये मिले थे। यह सीरीज जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। 1990 के दशक में चिरंजीवी पहले अभिनेता थे जिनकी फीस 1 करोड़ रुपये थी। इसके बाद तीनों खान, अक्षय कुमार, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित समेत कई बड़ी स्टार्स ने अपनी फीस 1 करोड़ कर दी थी, लेकिन आज के समय में 1 करोड़ रुपये सपोर्टिंग स्टार की फीस होती है।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap