अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में अजय और रितेश के बीच में इंटेंस एक्शन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। फिल्म में अजय एक बार फिर आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में दिखाई देंगे जो भ्रष्टचारी नेता दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) के घर पर रेड डालता है। इन्हीं दो किरदारों के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी को बुना गया है।
ट्रेलर में अजय और रितेश के बीच में खूब खींच तान देखने को मिल रही है। अमय पटनायक दादा भाई को पकड़ने के लिए चक्रव्यूह रचता है। क्या दादा भाई इस चक्रव्यूह को तोड़कर बच पाएंगे। ये देखना दिलचस्प होगा।
ट्रेलर की शुरुआत अजय के साथ होती है जो रितेश के घर पर रेड डालते हैं लेकिन उनकी टीम को कुछ नहीं मिलता है। ट्रेलर में अजय एक सीन में कहते हैं, 'मैं पूरी महाभारत ला रहा हूं'। अब अजय के चंगुल से रितेश बच पाएगा या नहीं। ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
ट्रेलर में वाणी कपूर के साथ सौरभ शुक्ला भी नजर आए। यह फिल्म अगले महीने 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रेड 2 को भूषण कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज कुामर गुप्ता ने किया है।
साल 2018 में अजय की फिल्म रेड रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय के साथ इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में थे। 7 बाद फिल्म का सीक्वल रिलीज हो रहा है। रेड 2 के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अजय के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।