पिछले महीने बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। सैयारा की वजह से अजय देवगन ने अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट की एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया था।
बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों को लेकर काफी बज बना हुआ था। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट में 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' में कौन सी फिल्म आगे निकली?
यह भी पढ़ें- केरला स्टोरी: फिल्म को 2 अवार्ड, अदा शर्मा को 1 भी नहीं, निर्देशक दुखी
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ने पहले वीकेंड तक 24.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन फिल्म नें 7. 25 करोड़, दूसरे दिन फिल्म ने 8.25 करोड़ और तीसरे दिन 9. 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि फिल्म सोमवार को अपना जादू दिखाने में नाकमयाब रही। फिल्म ने सोमवार यानी 04 जुलाई को 2. 50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म ने कुल मिलाकर 12. 80 करोड़ का बिजनेस किया है। 'धड़क 2' ने चौथे दिन 1.04 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 2018 में 'धड़क' रिलीज हुई थी। अब फिल्म के निर्माता 'धड़क 2' लेकर आए है लेकिन इस बार एक नई कहानी है। फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने मिलकर किया है।
यह भी पढ़ें- धड़क 2: तृप्ति डिमरी छाईं, स्क्रिप्ट शानदार, लोगों ने क्या कहा?
'धड़क 2' को अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2', एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' और 'सैयारा' से कड़ी टक्कर मिल रही है। एनिमेटेड मूवी 'महावतार नरसिम्हा' ने 10 दिनों में कुल मिलाकर 67 करोड़ की कमाई की है जबकि 'सैयारा' ने कुल मिलाकर 301. 29 करोड़ का बिजेनस किया है। कमाई के मामले में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' सबसे आगे चल रही है।