अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर बज बना हुआ है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के प्रमोशन में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, कुबरा सेठ, रोशनी वालिया, रवि किशन मुख्य रूप से नजर आ रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट को ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन रोशनी की यह डेब्यू फिल्म है।
'सन ऑफ सरदार 2' में रोशनी ने मृणाल की बहन सबा का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर में भी रोशनी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही हैं। आइए बिना देर किए टीवी की इस पॉपुलर अभिनेत्री के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- छेड़खानी के बाद भड़क गईं रेबेका बेबी, लाइव कॉन्सर्ट में हो गईं टॉपलेस
रोशनी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था करियर
रोशनी महज 23 साल की हैं। 7 साल की छोटी सी उम्र में वह पहली बार टीवी पर नजर आई थी। उन्होंने Nutree's Nuggets का पहला विज्ञापन किया था। इस विज्ञापन के लिए उन्हें 7,000 रुपये मिले थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी सीरियल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से की थी। उनके करियर को पहचान टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र- महराणा प्रताप' और 'तारा फ्रॉम सितारा' से मिली थी।

इसके अलावा वह 'बालिका वधू', 'देवों के देव महादेव' समेत कई हिट शोज का काम किया है। उन्होंने टीवी शोज के अलावा कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। उनकी सोशल मीडिया पर जबदरस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर रोशनी को 3.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें- India's Got Latent विवाद के बाद समय का कमबैक, इंडिया टूर का किया ऐलान
मां पर दिए बयान को लेकर चर्चा में हैं रोशनी
रोशनी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां ने अलग तरीके की परवरिश दी है। उन्होंने बताया कि जब मैं घर पर रहती हूं तो मेरी मां कहती है कि बाहर जाओ पार्टी करो मस्ती करो लेकिन प्रोटेक्शन जरूरी है। वह मेरी बहन की भी यही समझाती है। उन्होंने कहा कि मेरी मां की वजह से मैं यहां तक पहुंच पाई हूं। उनका यह बयान काफी सुर्खियों में है।