अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। 13 साल बाद मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए है। एक बार फिर अजय जस्सी रंधावा के किरदार में दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। 'सन ऑफ सरदार 2' के टीजर में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली है। अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है।
इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। 2012 में 'सन ऑफ सरदार' रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब मेकर्स नई कहानी को नए चेहरों के साथ लेकर वापस लौट रहे हैं।
टीजर में दिखाया जाता है कि जस्सी रंधावा (अजय देवगन) विदेशी शादी के चक्कर में फंस जाता है और यही से सारा ड्रामा शुरू होता है। फिल्म का टीजर 49 सेकंड का है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। फिल्म में ऐक्शन, कॉमेडी और रोमांच का भरपूर डोज होने वाला है।
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, रवि किशन, मुकुल देव, संजय मिश्रा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म के सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर नहीं आए। यह फिल्म अगले महीने 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय और मृणाल साथ में दिखाई देंगे। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त सीक्वल का हिस्सा नहीं बने। फिल्म के पहले पार्ट में संजय और अजय की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। संजय के किरदार को रवि किशन ने रिप्लेस किया है। फिल्म में रवि किशन अलग अंदाज में नजर आएंगे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय आखिरी बार फिल्म 'रेड 2' में नजर आए थे। फिल्म बॉक ऑफिस पर हिट रही थी। अजय की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।