logo

ट्रेंडिंग:

अक्षय को ज्योतिषी ने बताया था ट्विंकल से होगी शादी, सैफ ने किया खुलासा

अक्षय कुमार और सैफ अली खान साथ में 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के शो में नजर आएंगे। शो का प्रोमो लीक हो गया है।

akshay and saif

अक्षय कुमार और सैफ अली खान, Photo Credit: Social media

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान की हाल ही में फिल्म 'हैवान' की अनाउंसमेंट हुई है। 'हैवान' का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। अब दोनों स्टार्स काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो पर पहुंचे हैं। 'टू मच विद काजोल और ट्विंकल' का प्रोमो वीडियो लीक हुआ है। वीडियो में दोनों कलाकार जमकर मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

प्रोमो में ट्विंकल और काजोल अक्षय और सैफ को खिलाड़ी और अनाड़ी के नाम से इंट्रोड्यूस करवाती हैं। 1990 में दोनों की मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी रिलीज हुई थी। दोनों कलाकारों ने स्टेज पर फिल्म का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया।

 

यह भी पढ़ें- अक्षय की 13 साल की बेटी से मांगी न्यूड तस्वीरें, अभिनेता ने की यह अपील

लीक हुआ अक्षय और सैफ का वीडियो

वीडियो में अक्षय कहते हैं कि मुझे लगता है कि इस शो का नाम दो चिता होना चाहिए। इसके बाद सैफ कहते हैं कि अक्षय की शादी ट्विंकल से होगी। यह बात एक ज्योतिषी ने पहले ही बता दिया था। इस बात को लेकर अक्षय और ट्विंकल एक-दूसरे से कहते हैं तुम ये किस्सा बताओ। इसके बाद अक्षय कहते हैं हर पति को अच्छा सुनने वाला होना चाहिए। प्रोमो में सैफ ने खुद पर हुए हमले का भी जिक्र किया। सैफ ने उस घटना को याद करते हुए कहा, सब तरफ खून था और मुझे याद है कि तैमूर ने कहा था कि क्या आप मरने वाले हो? सैफ ने कहा था नहीं। यह बात सुनने के बाद काजोल इमोशनल हो जाती हैं और सैफ को गले लगाकर कहती हैं कि तुम रियल हीरो हो।

 

 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी तक मेकर्स ने शो दोनों कलाकारों के साथ ऑफिशियल प्रोमो शेयर नहीं किया है। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'अगली बार अक्षय और अजय देवगन को बुलाना।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'अजय और अक्षय को साथ आना चाहिए।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'अजय को मिस कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें-  अभिषेक और अमाल में हाथापाई, घरवालों पर क्यों भड़के बिग बॉस?

टू मच विद काजोल और ट्विंकल

इस टॉक शो की शुरुआत 25 सितंबर को हुई थी। शो का दूसरा एपिसोड 2 अक्टूबर को स्ट्रीम हुआ था जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन शामिल हुए थे। दोनों ने शो में जमकर मस्ती की थी। हर हफ्ते नया एपिसोड स्ट्रीम होता है।

'हैवान' में नजर आएंगे अक्षय और सैफ

प्रियदर्शन की हैवान मलयालम फिल्म Oppam का हिंदी रीमेक है। Oppam साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई है। 17 साल बाद दोनों स्टार्स साथ में काम कर रहे हैं। अभी फिल्म अपने प्रोडक्शन फेज में है। 2026 में यह फिल्म रिलीज होगी।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap