पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'केसरी 2' रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में अक्षय के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। 'केसरी 2' को इस हफ्ते टक्कर देने के लिए 25 अप्रैल को इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' और प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' रिलीज हुई है। आइए जानते हैं तीनों में से किसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की।
सबसे पहले बात इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की करते हैं। विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में इमरान ने बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल प्ले किया है जिन्होंने साल 2003 में आतंकवादी राणा ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा को मारा गियाया था। फिल्म में बीएसएफ के इस ऑपरेशन को दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- घिसी-पिटी स्टोरी, धूम जैसी कहानी, कैसी है सैफ-जयदीप की 'ज्वेल थीफ?'
'ग्राउंड जीरो' और 'फुले' ने कितने करोड़ कमाए
Sacnilk. Com की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान की फिल्म ग्राउंड जीरो ने पहले दिन 1 करोड़ का बिजनेस किया है। मेकर्स को उम्मीद है वीकेंड पर फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा।
'फुले' पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में है। फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन को दिखाया गया है। फिल्म ने पहले दिन 21 लाख का बिजनेस किया है। इस फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।
ये भी पढ़ें- Heads of State में प्रियंका का एक्शन अवतार, फिर भी फैंस को लगीं बोरिंग
'केसरी 2' निकली सबसे आगे
अब बात करते हैं अक्षय की 'केसरी 2' की। फिल्म में जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद हुए कोर्ट केस को दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय ने वकील सी नायर शंकरन का रोल प्ले किया है जो ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ता है। फिल्म ने 8वें दिन 4.15 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने कुल मिलाकर 50. 25 करोड़ की कमाई की है। कमाई के मामले में शुक्रवार को केसरी 2 ने दोनों फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया। ट्रेंड एनालिस्ट के मुताबिक, तीनों फिल्मों को वीकेंड का फायदा मिलेगा।