बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे। इस खबर को जानने के बाद हैरान हो गए थे। परेश के फैसले के बाद सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन ने निराश जताई थी। अब अक्षय ने परेश के फिल्म छोड़ने पर जवाब दिया है।
फिल्म 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय से सवाल पूछा गया कि लोग परेश को बेवफूक बता रहे हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म 'हेरी फेरी 3' छोड़ दी। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? अक्षय ने कहा, 'मैं आपको सबसे पहले बता दूं कि अगर कोई मेरे को स्टार के बारे में ऐसा कहेगा तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। यह सही नहीं है। हम पिछले 32 साल से साथ में काम कर रहे हैं। हम अच्छे दोस्त हैं और वह बेहतरीन एक्टर हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं'।
ये भी पढ़ें- सलमान ने इन स्टार्स को किया था इंडस्ट्री में लॉन्च, कहां हैं गायब
अक्षय ने कहा- 'कोर्ट में देखेंगे मामला'
उन्होंने आगे कहा, 'जो भी कुछ है। मुझे नहीं लगता है कि इन चीजों के बारे में बात करने के लिए यह सही जगह है। हालांकि मामला बहुत ही गंभीर हो गया और इसे हम कोर्ट में ही हैंडल करेंगे इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं इस बारे में कुछ और कहना चाहूंगा'।
पहले खबर थी कि परेश ने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म को छोड़ दिया है। हालांकि अभिनेता परेश रावल ने इन खबरों को अफवाह बताया था। उन्होंने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे पता है कि इस बात को जानकर कई लोगों को सदमा लगा है। हम तीनों प्रियदर्शनजी के निर्देशन में कमाल करते लेकिन मैंने इस फिल्म को छोड़ा क्योंकि मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था। बस यही बात है। मैं हमेशा कहता हूं कि कभी भी किसी भी चीज के लिए कभी नहीं कहना चाहिए। भविष्य में क्या होगा इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता'।
ये भी पढ़ें- सूरज ने 12 साल बाद बयां किया दर्द, जिया खान केस पर तोड़ी चुप्पी
अक्षय ने परेश से मांगा 25 हजार करोड़ का हर्जाना
अक्षय ने परेश रावल को इस तरह से बीच में फिल्म छोड़ने के लिए लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने परेश से 25 हजार करोड़ का हर्जाना मांगा है। परेश ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक्स पर पोस्ट करके लिखा था, 'मेरे वकील अमीत नायक ने लीगल तरीके से जवाब लिखकर भेज दिया है। एक बार वे जवाब पढ़े लेंगे तो सभी मतभेद खत्म हो जाएंगे'।
वहीं, अक्षय इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में अक्षय के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले महीने 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।