logo

ट्रेंडिंग:

पैसा वसूल या बर्बाद, दर्शकों को कैसी लगी अक्षय की Housefull 5?

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म।

akshay kumar housefull 5

हाउसफुल 5 पोस्टर (Photo Credit: Akshay Instagram Handle)

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर समते तमाम सितारे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि फिल्म को पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग मिलेगी। 

 

सोशल मीडिया पर दर्शक इस फिल्म को लेकर लगातार अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म।

 

ये भी पढ़ें- स्पेनिश, हॉलीवुड फिल्मों का रीमेक क्यों बनाते हैं आमिर, खुद बताई वजह

 

'हाउसफुल 5'  को दर्शकों का मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स

 

एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म का पहला हाफ पागलपन से भरा हुआ है। पुराना अक्की वापस आ गया है। वन लाइनर्स कमाल के हैं। दूसरा हाफ भी मजेदार हुआ तो फिल्म ब्लॉकबस्टर है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग कमाल है'। तीसरे यूजर ने लिखा, अक्षय, अभिषेक सबका काम अच्छा है लेकिन नाना पाटेकर लीजेंड हैं'। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को लेकर जैसी उम्मीद थी वैसी नहीं है। 

 

ये भी पढ़ें- मुंबई में देखनी है फिल्मों की शूटिंग? फिल्मसिटी में ऐसे मिलेगी एंट्री

 

'हाउसफुल 5' में क्या है खास

 

'हाउसफुल' एक पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी है जिसके सभी पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं, 'हाउसफुल 5' मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी मूवी है जिसमें 20 स्टार्स मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है।  फिल्म में एक नहीं बल्कि 2 एडिंग दी गई है। मेकर्स का यह आइडिया कितना चलता है। इसके लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इंतजार करना होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap