logo

ट्रेंडिंग:

'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज, इस एक डायलॉग ने उड़ा ली सारी लाइमलाइट

अक्षय की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कॉमेडी का भरपूर डोज है। आइए जानते हैं फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Housefull 5

हाउसफुल 5 पोस्टर (Photo Credit: Akshay Insta Handle)

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 'हाउसफुल' बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी सीरीज है। फिल्म के सभी पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर में भी कॉमेडी का भरपूर डोज है। हालांकि इस बार मर्डर मिस्ट्री का ड्रामा भी एड किया गया है जिससे फिल्म किलर कॉमेडी बन गई है।

 

इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। उन्होंने इससे पहले दोस्ताना और ड्राइव का निर्देशन किया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।

 

ये भी पढ़ें- परेश रावल ने छोड़ी Hera Pheri 3, अक्षय कुमार ने बताया अब क्या करेंगे

 

'हाउसफुल 5' के ट्रेलर में दिखा कॉमेडी का भरपूर डोज

 

'हाउसफुल 5 में अभिनेता रंजीत पापा रंजीत के किरदार में हैं। उन्होंने अपने सारी संपत्ति अपने वारिस जॉली के नाम कर दी है। इस बार आपको फिल्म में एक नहीं बल्कि 3 जॉली देखने को मिलेंगे। यही से सारा कंफ्यूजन शुरू होता है। ट्रेलर में कई ऐसे मजेदार सीन्स जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। ट्रेलर में अक्षय का बंदर से लड़ने वाला सीन भी डाला गया है। इस फिल्म का निर्देशन तरण मनसुखानी ने किया है जिन्होंने पहले 'दोस्ताना' और 'ड्राइव' का निर्देशन किया था।

 

 

सोशल मीडिया पर छाया 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग

 

सोशल मीडिया पर यूजर्स 'हाउसफुल 5' को लेकर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हाउसफुल 5 सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी होने वाली है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार कमाल के हैं'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'छोटी बच्ची हो क्या एपिक डायलॉग है'। इंटरनेट पर 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग फिर से ट्रेंड में है।

 

6 जून को रिलीज होगी फिल्म

 

फिल्म में अक्षय के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले महीने 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap