अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में अक्षय, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर समेत कई स्टार्स ने मुख्य भूमिका निभाई हैं।
इस फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसको साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की।
ये भी पढ़ें- कमल हासन की 'ठग लाइफ' पहले दिन पड़ी सुस्त, ओपनिंग डे पर महज कमाए 17 Cr
'हाउसफुल 5' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने ओपनिंग डे पर 23 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने 'हाउसफुल 4' का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2019 में 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई थी जिसने ओपनिंग डे पर 19.08 करोड़ का बिजनेस किया था।
'हाउसफुल 5' ने अक्षय की पुरानी फिल्में स्काई फोर्स (11.50 करोड़ रुपये) और फाइटर (22.50 करोड़ रुपये) के ओपनिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह एक कॉमेडी मूवी है जिसमें मर्डर मिस्ट्री का तड़का दिया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के 20 स्टार्स ने साथ में काम किया है।
ये भी पढ़ें- पैसा वसूल या बर्बाद, दर्शकों को कैसी लगी अक्षय की Housefull 5?
'हाउसफुल 5' की कहानी
फिल्म में करोड़पति आदमी अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे जॉली के नाम कर देता है और इस ऐलान के कुछ समय बाद उस व्यक्ति की मौत हो जाती है। इस फिल्म में ट्विस्ट यह है कि एक नहीं क्रूज शिप पर 3 जॉली हैं। ये तीनों जॉली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रूज शिप पर आए हैं। अब तीनों में से असली जॉली कौन है और किसने खून किया है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। खास बात यह है कि मेकर्स ने इस फिल्म की एक नहीं बल्कि 2 ऐंडिंग दी है। वहीं, अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आने वाले दिनों में फिल्म 'जॉली एलएलबी 3', 'भूत बंगला' में नजर आएंगे।