केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। फिल्म को वीकेंड पर अच्छी ओपनिंग मिली है।
Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 12. 25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने कुल मिलाकर 29. 75 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'केसरी 2' ने दो दिन में 17.92 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें- कौन हैं आलिया के जीजा? शाहीन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग शेयर की तस्वीरें
'केसरी 2' ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
'केसरी 2' ने अक्षय की 'खेल खेल में', 'छोटे मियां और बड़े मियां' और 'सरफिरा' से ज्यादा कमाई की। अक्षय की आखिरी फिल्म 'स्काईफोर्स' इसी साल जनवरी महीने में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 3 दिनों में 60 करोड़ का बिजनेस किया है। 'केसरी' के मुकाबले 'केसरी 2' को लेकर बॉक्स ऑफिस पर उस तरह का क्रेज भी नहीं देखने को मिल रहा है। 'केसरी' ने फर्स्ट वीकेंड पर 56.56 करोड़ का बिजनेस किया था।
वहीं, सनी देओल की फिल्म 'जाट' की बात करें तो वीकेंड पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म ने रविवार को 5.65 करोड़ की कमाई की थी। 10 अप्रैल को 'जाट' रिलीज हुई थी। फिल्म ने कुल मिलाकर 91 से 92 करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें- आसिम अपने गुस्से की वजह से शोज से हुए बाहर, रोहित से भी लिया था पंगा
'केसरी 2' की कहानी
'केसरी 2' का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म में अक्षय ने वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ाई लड़ी थी। फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है। फिल्म को किताब 'द केस दैट शुक' को ध्यान में रखकर बनाया गया है। केसरी 2 से पहले साल 2019 में केसरी रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था।