अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में हैं। फिल्म दूसरे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 'केसरी 2' को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है। फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक ने इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं फिल्म ने दो हफ्तों में कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
अक्षय स्टारर मूवी ने रविवार को 8.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जो ओपनिंग डे से भी ज्यादा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.5 करोड़ का बिजनेस किया था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे वीकेंड के बाद फिल्म की कुल कमाई 65 करोड़ रुपये हो गई है।
ये भी पढ़ें- 'डरें नहीं, कश्मीर आएं', हमले के बाद पहलगाम पहुंचे अतुल कुलकर्णी
बॉक्स ऑफिस पर छाई 'केसरी 2'
रविवार को सिनेमाघरों में 'केसरी 2' का ऑक्यूपेंसी रेट 29.02% था। 'केसरी 2' से पहले बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'जाट', इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' और प्रतीक गांधी की 'फुले' रिलीज हुई है। हालांकि दूसरे हफ्ते में 'केसरी 2' ने सभी फिल्मों को पीछे कर दिया है। दरअसल सनी की 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 17 दिनों में कुल मिलाकर 81 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
- फर्स्ट वीकेंड- 46. 1 करोड़ रुपये
- शुक्रवार - 4.05 करोड़ रुपये
- शनिवार- 7.15 करोड़ रुपये
- रविवार- 8.15 करोड़ रुपये
- कुल कमाई- 65.45 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें- विजय ने पहलगाम हमले पर दिया रिएक्शन, बताया कैसे खत्म करें आतंकवाद
केसरी 2 की कहानी
'केसरी 2' का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार पर हुए कोर्ट केस पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय ने वकील सी शंकर नायर का किरदार निभाया है जो अंग्रेजों के खिलाफ केस लड़ता है। अनन्या पांडे ने दिलरीत कौर का रोल प्ले किया है। 6 साल बाद केसरी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अक्षय की 'केसरी' साल 2019 में रिलीज हुई थी। 'केसरी' भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।