मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हेरा फेरी 3' बनकर तैयार होने से पहले ही विवादों में आ गई है। इस फिल्म में राजू (अक्षय कुमार), घनश्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) की तिकड़ी एक बार फिर साथ में नजर आने वाली थी। फिल्म के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार भी था। इस बीच परेश ने अचानक X पर पोस्ट करके कह दिया कि वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस मामले ने कानूनी मोड़ ले लिया है। अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल से 25 करोड़ का हर्जाना मांगा है।
अक्षय कुमार की इस कंपनी का दावा है कि परेश रावल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। साथ ही, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में भी वह शामिल हुए थे। आरोप है कि परेश रावल ने शूटिंग शुरू होने के बाद बीच में ही फिल्म छोड़न का फैसला ले लिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फिल्म के लिए परेश ने अपनी फीस से 3 गुना ज्यादा फीस ली है। प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि अब समय आ गया है कि परेश रावल इस बात को समझें कि बॉलीवुड में भी हॉलीवुड की तरह कॉन्ट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन बर्दाशत नहीं किया जाएगा'
ये भी पढ़ें- जूनियर NTR और ऋतिक ने 'वॉर 2' में किया धांसू एक्शन, टीजर ने मचाया बवाल
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने क्या कहा?
फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अक्षय के पास अधिकार है कि वह कानूनी कदम उठा सकते हैं क्योंकि इस फिल्म में उनकी मेहनत की कमाई लगी हुई है। अक्षय कुमार ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से इस फिल्म के अधिकार कानूनी रूप से खरीदे हैं।'
प्रियदर्शन ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ क्योंकि परेश ने हमें बताया ही नहीं। फिल्म शुरू होने से पहले अक्षय ने मुझसे कहा था कि आप परेश रावल और सुनील शेट्टी से पूछ लो कि क्या वे इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। दोनों ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए सहमति जताई थी। मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन अक्षय ने अपने पैसे लगाए और यही कारण है कि उसने ऐसा कदम उठाया है। परेश ने मुझसे इस बारे में अभी तक बात नहीं की है।'
इस मामले पर परेश रावल ने कहा कि मुझे अभी तक ऐसी कोई (25 करोड़ का हर्जाना मांगने की) जानकारी नहीं मिली है। इस पर अभी तक अक्षय कुमार की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- सुनील ने रिजेक्ट कर दी थी 'बॉर्डर', फिर सास के कहने पर कैसे हुए राजी?
परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म?
पहले रिपोर्ट आई थी परेश रावल ने क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से फिल्म छोड़ दी है। इसके बाद परेश ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा था, 'मैंने इस फिल्म को छोड़ दिया है लेकिन इसके पीछे प्रियदर्शन से कोई अनबन नहीं है। वह मेरे बहुत प्रिय हैं।'
उन्होंने अपने इंटरव्यू में भी कहा था, 'मुझे लगता है कि मैं अब इस कैरेक्टर को नहीं करना चाहता हूं। बस इतनी सी बात है।'
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल आने वाले समय में अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' और 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे। प्रियदर्शन ने ही भूत बंगला का निर्देशन किया है।