अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। हाल ही में अक्षय फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म के खत्म होने के बाद खिलाड़ी कुमार ने दर्शकों से पहलगाम आतंकी हमले पर बात की है।
उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से आज भी हम सभी के दिल में फिर से गुस्सा जगा है। आप सब लोग जानते हैं मैं किस बारे में बात कर रहा हूं'। अक्षय ने कहा, 'आज भी हम उन आतंकवादियों के बारे में एक ही बात कहना चाहेंगे जो मैंने इस फिल्म में कही है'।
ये भी पढ़ें- भाई संग इस अभिनेत्री ने किया था पर्दे पर रोमांस, जमकर हुई थी आलोचना
अक्षय ने पहलगाम हमले पर दर्शकों से की बात
उनकी बात सुनने के बाद लोगों उनकी फिल्म का डायलॉग का दोहराते हुए नजर आए। सभी ने अक्षय को चीयर किया। अक्षय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'केसरी 2' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 9 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। फिल्म में जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद हुए कोर्ट केस की कहानी को दिखाया गया है।
इस फिल्म में अक्षय ने वकील सी शंकर नायर का किरदार निभाया है जो ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ते हैं। उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है। जबकि आर माधवन ने अंग्रेज वकील नेविल मैकिनेल की भूमिका निभाई है। अनन्या ने फिल्म में वकील दिलरीत कौर का रोल प्ले किया है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख ने इस शर्त पर साइन की थी Baazigar, जिसे अक्षय, सलमान ने ठुकराया
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की इस साल कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इस लिस्ट में 'जॉली एलएलबी 3', 'भूत बंगला' और 'हाउसफुल 5' समेत कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।