बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। 'बाजीगर' उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म के लिए शाहरुख से पहले सलमान खान और अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया था। हालांकि इस फिल्म को साइन करने से पहले शाहरुख ने एक शर्त रखी थी।
महेश और मुकेश से छोटे भाई रोबिन भट्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया, 'मुझे एक कॉल आया और उसने पूछना कि क्या आपने फिल्म 'ए किस बिफोर डाइंग' देखी है'। मैंने यह नोवल भी पढ़ी है जिस पर यह फिल्म बनी है। मुझसे कहा गया कि आपको निर्देशक अब्बास मस्तान के फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी और इस तरह से मुझे बाजीगर मिली'। फिल्म के लेखक ने आगे बताया, 'यह अलग कहानी थी जिसमें लीड हीरो ही विलेन होता है। इस वजह से इस फिल्म के लीड एक्टर को ढूंढ़ने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी'।
ये भी पढ़ें- 'ग्राउंड जीरो', 'फुले', 'केसरी 2': बॉक्स ऑफिस पर कौन निकली आगे
'बाजीगर' पहले अक्षय और सलमान को हुई थी ऑफर
रोबिन ने बताया, 'यह फिल्म अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी। उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट को सलीम खान के पास उनके बेटे सलमान के लिए भेजा गया था। उन्होंने भी इस स्क्रिप्ट को मना कर दिया। उसके बाद मुझे लगा कि एक ही एक्टर है जो फिल्म के ग्रे कैरेक्ट को कर सकता है वह बादशाह शाहरुख खान हैं। मैं शाहरुख से से होटल विला में फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' के लिए मिला था। इस दौरान मुझे समझ आया कि शाहरुख बाकी हीरो से अलग है'।
उन्होंने आगे कहा, 'इस मौके का फायदा उठाते हुए मैंने शाहरुख को फिल्म बाजीगर की कहानी सुनाई। फिल्म जब अपने इंटरवल प्वाइंट पर थी तभी शाहरुख ने फिल्म को करने के लिए हामी भर दी थी। उन्होंने फिल्म का दूसरा हाफ सुना भी नहीं था। शाहरुख ने मेकर्स के सामने शर्त रखी कि वह इस फिल्म को तभी करेंगे जब स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। आप कहानी के ग्रे कैरेक्टर क को सही दिखाने की कोशिश नहीं करेंगे'।
ये भी पढ़ें- घिसी-पिटी स्टोरी, धूम जैसी कहानी, कैसी है सैफ-जयदीप की 'ज्वेल थीफ?
फिल्म के लेखक रोबिन ने आगे कहा, 'शाहरुख की इस बात से निर्देशक अब्बास-मस्तान की भी हिम्मत बढ़ी। फिल्म की स्क्रिप्ट को बिना बदलें शूट किया गया। इसके बाद सब इतिहास है'। 'बाजीगर' अपने समय की कल्ट फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ शिल्पा शेट्टी, काजोल, राखी और जॉनी लीवर लीड रोल में थे।