कांस फिल्म फेस्टिवल में हर साल बॉलीवुड समेत दुनियाभर के कई सितारे अपना जलवा दिखाते हैं। इस साल भी बॉलीवुड के कई सितारे इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले हैं। बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली हैं। आलिया के फैंस उन्हें इस साल कांस के रेड कारपेट पर देखने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं। आलिया 13 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल की पहली रात ही रेड कारपेट पर वॉक करने वाली थीं लेकिन इस दिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बताया जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण आलिया कांस में हिस्सा नहीं ले पाईं। आलिया के फैंस को तगड़ा झटका लगा है और वह जानना चाह रहे हैं कि क्या आलिया इस साल कांस में हिस्सा लेंगी भी या नहीं।
कांस फिल्म फेस्टिवल का 78वां संस्करण 13 मई को शुरू हो चुका है और यह 24 मई तक चलेगा। इस साल लोरियल की एंबेसडर के तौर पर आलिया को कांस में अपना डेब्यू करना था। उन्हें 13 मई को कांस के उद्घाटन समारोह में भाग लेना था, जिसके लिए उन्हें पिछले सप्ताह के अंत में उड़ान भरनी थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण आलिया को इस फेस्टिवल में हिस्सा लेना सही नहीं लगा। आलिया तनाव के इस समय में देश के साथ एकजुटता दिखाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने 13 मई को इस फेस्टिवल में हिस्सा नहीं लिया। यह फेस्टिवल 11 दिनों तक चलेगा और आलिया के चाहने वालों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वह आलिया को इस फेस्टिवल में हिस्सा लेते देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें- 'ग्राम चिकित्सालय' में छाए अमोल पराशर, 'ट्रिप्लिंग' में बने थे चितवन
क्या आलिया कांस में हिस्सा लेंगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम सीजफायर का ऐलान हो चुका है और सीमा पर अब शांति बनी हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया इसी साल कांस में हिस्सा ले सकती हैं। यह फेस्टिवल अभी 11 दिन चलेगा और 24 मई को इसका अंतिम दिन है। आलिया की टीम के एक सदस्य ने कहा, 'आज और कल के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं लेकिन वह अभी भी सोच रही है कि क्या वह आने वाले दिनों में इसमें शामिल हो पाएंगी।' आलिया की टीम बहुत जल्द इस बारे में ऑफिशियल अपडेट जारी करेगी।
आलिया, ऐश्वर्या साथ दिखेंगी?
कांस फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट पहले ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस के लिए वॉक करने वाली थीं। अब 13 मई से शुरू हुए इस फिल्म फेस्टिवल में उनके ऐश्वर्या राय के साथ शामिल होने की उम्मीद है। पिछले साल आलिया ऐश्वर्या के साथ पेरिस फैशन वीक में कॉस्मेटिक ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुई थीं। आलिया भट्ट के अलावा इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, पारुल गुलाटी जैसे सितारे कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- B ग्रेड फिल्म से की शुरुआत, नहीं बोल पाती थीं हिंदी, आज है सुपरस्टार
क्या है कांस फिल्म फेस्टिवल?
कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) एक मशहूर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है जो हर साल फ्रांस के कांस शहर में आयोजित किया जाता है। यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है, जो हर साल दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग करवाता है। इस समारोह में रेड कार्पेट पर फिल्म के सितारों, फिल्म निर्देशकों, और दूसरी हस्तियां दिखाई देती हैं।