logo

ट्रेंडिंग:

सेक्रेटरी की वजह से अमीषा के हाथ से गई थी शाहरुख की फिल्म, आज तक मलाल

90 के दशक में अमीषा ने कई सुपरस्टार्स संग काम किया लेकिन शाहरुख संग उनकी जोड़ी नहीं दिखाई दी। उन्होंने बताया क्यों वह किंग संग काम नहीं कर पाई।

Ameesha patel and Shahrukh Khan

अमीषा पटेल और शाहरुख खान (Photo Credit- Ameesha and Shahrukh insta handle)

90 के दशक में अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऋतिक रोशन के साथ 'कहो ना प्यार है' से की थी। इस फिल्म ने ऋतिक और अमीषा को रातोंरात स्टार बना दिया। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनका करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। अपने समय में अमीषा ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया लेकिन कभी शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया। 

 

अमीषा से पूछा गया कि शाहरुख और आपने साथ में कभी काम नहीं किया। क्या हमें आने वाले समय में आप दोनों को साथ में देखने का मौका मिलेगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं आपको बताऊ कि मुझे शाहरुख के साथ 'चलते चलते' ऑफर हुई थी।

 

ये भी पढ़ें- स्टेशन पर क्या कर रहा था सैफ पर हमला करने वाला शख्स, देखिए वीडियो

 

किस वजह से अमीषा नहीं कर पाई शाहरुख संग काम

 

उन्होंने कहा, 'उस समय डायरेक्टर या फिल्म निर्माता सीधा आपसे नहीं सेक्रेटरी से बातचीत करते थे। मेरी सेक्रेटरी से कहा गया तो उसने सीधा मना कर दिया'। उसने कहा था, 'अमीषा मैम के पास अगले 2 साल तक कोई डेट नहीं है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एक दिन मुझे शाहरुख मिले थे। उन्होंने मुझसे कहा कि आओ तुम्हें उस फिल्म का एक सीन दिखाता हूं जिसे तुमने करने से मना कर दिया था। उस समय मुझे पता चला कि ये फिल्म ऑफर हुई थी'।

 

'गदर' की सकीना ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरी सेक्रेटरी ने ऐसा क्यों किया? उनसे पूछा गया कि क्या आपके पास सच में डेट्स नहीं थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पास उस समय कई प्रोजेक्ट थे लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था'।

 

अमीषा ने 'गदर 2' से किया कमबैक

 

ये भी पढ़ें- रवीना जैसा जादू नहीं चला पाईं बेटी राशा, सिर्फ इतने पैसे कमा पाई Azaad

 

अमीषा ने आगे कहा कि मैं उम्मीद करती हूं मुझे अब शाहरुख संग काम करने का मौका मिला। वह आखिरी बार 'गदर 2' में सनी देओल के साथ नजर आई थी। 'गदर 2' में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। फैंस इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap