बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। वह आखिरी बार सनी देओल के साथ 'गदर 2' में सकीना के रोल में नजर आई थीं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें संजय दत्त के घर में वेस्टर्न कपड़े पहनकर आने की इजाजत नहीं थी क्योंकि वह उन्हें लेकर बहुत ज्यादा पोजेस्वि और प्रोटेक्टिव नेचर के थे।
अमीषा ने कहा, 'मैं जब भी संजय के घर उनसे मिलने जाती थी तो सलवार-कमीज पहनती थीं, एक बार मैं संजू के जन्मदिन पर गई थी। वह मुझे लेकर बहुत पोजेसिव और प्रोटेक्टिव थे। जब मैं उनके घर जाती थी तो मुझे शॉर्ट्स या वेस्टर्न कपड़े पहनकर जाने की इजाजत नहीं थी। संजय को हमेशा लगता था कि मैं इस इंडस्ट्री के हिसाब से बहुत मासूम हूं। वह मुझसे कहते थे कि मैं तेरे लिए लड़का ढूंढूंगा और तुम्हारी शादी में कन्यादान करूंगा'।
ये भी पढ़ें- फिल्मों से सोने की तस्करी तक कैसे पहुंचीं अभिनेत्री रान्या राव?
संजय ने रखी थीं अमीषा के लिए खास प्राइवेट पार्टी
'गदर 2' की अभिनेत्री ने बताया, 'संजय को हमेशा मेरी परवाह रहती थीं। वह हमेशा मुझसे पूछते थे कि तुम ठीक हो। वो मेरी बहुत परवाह करते थे। एक बार संजय ने अपने घर पर मेरे बर्थडे की प्राइवेट पार्टी रखी थी'। साल 2022 में अमीषा ने अपने जन्मदिन की तस्वीरें भी शेयर की थी। आपको बता दें कि संजय और अमीषा ने साथ में 'तथास्तु' में काम किया था।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा आखिरी बार 'गदर 2' में नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ का बिजनेस किया था। फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 'नहीं होती बात', जेल से निकलने के बाद शत्रुघ्न को भूल गए संजय दत्त
संजय आखिरी बार साउथ फिल्म 'आई समार्ट' में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म 'भूतनी' है। इस फिल्म में संजय के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म अगले महीने 18 अप्रैल को रिलीज होगी।