logo

ट्रेंडिंग:

ऐश्वर्या की कॉल से ही डर जाते हैं अभिषेक बच्चन, ऐसा क्या कहती हैं?

अभिषेक बच्चन से हाल ही में पूछा गया कि कौन है वो जब आपसे कहता है कि आई वॉन्ट टू टॉक तो आपको डर लगता है। उनके जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Aishwarya rai, abhishek bachchan

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Photo Credit: Aishwarya Rai Insta handle)

अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। उनका अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इवेंट को अर्जुन कपूर ने होस्ट किया था। अवॉर्ड लेने के बाद अभिषेक ने फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार और अपने बाकी को- एक्टर्स का धन्यवाद किया।

 

अभिषेक ने कहा, 'ये मेरा पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड है। मैं सभी जूरी मेंबर्स का धन्यवाद करना चाहूंगा लेकिन मेरे पूरे परफॉर्मेंस का क्षेय शूजित सरकार को देना चाहूंगा। उन्होंने शानदार फिल्म बनाई है। फिल्म में मेरी दोनों बेटियों अहिल्या और पर्ल ने शानदार काम किया है। उनके काम ने मुझे प्रेरित किया। मुझे सभी लोग प्रेरित करते हैं ताकि मैं हस सुबह उठकर काम कर सकूं'।

 

ये भी पढ़ें - 'केसरी 2' में अक्षय दिखाएंगे जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की कहानी

 

किससे फोन कॉल से अभिषेक को लगता है डर

 

इस दौरान अभिषेक से अर्जुन ने पूछा, 'कौन है वह इंसान जो आपसे कहता है, अभिषेक आई वॉन्ट टू टॉक, तो आप स्ट्रेस में आ जाते हैं? अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा, तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक, जब हो जाएगी, तब तुम्हारे पास जवाब होगा'। उनका जवाब सुनकर हर कोई हंसने लगता है।

 

अभिषेक ने आगे कहा, 'जब तुम्हारी मिसेज तुम्हें कॉल करके कहेंगी कि आई वॉन्ट टू टॉक, तुम्हें पता होगा कि तुम मुश्किल में हो'। अभिषेक ने 17 साल से पहले ऐश्वर्या राय से शादी की थी। कुछ दिनों पहले अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबर सामने आई थी। हालांकि कपल ने कभी भी अपने तलाक की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। पिछले साल 2024 के जून महीने में दोनों के तलाक की खबरों ने तुल पकड़ा था जब अभिषेक ने ग्रे डिवोर्स के पोस्ट को लाइक किया था।

 

ये भी पढ़ें- 'एडोलसेंस' से पहले इस इंडियन टीवी शो ने शूट किया था सिंगल शॉट एपिसोड

 

अभिषेक और ऐश्वर्या ने इन फिल्मों में साथ किया है काम

 

अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जिसमें 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो' (2003), 'धूम 2' (2006), 'उमराव जान' (2006), 'गुरु' (2007), 'सरकार राज' (2008) और 'रावण' (2010) है।

 

 

ये भी पढ़ें- 'एडोलसेंस' से पहले इस इंडियन टीवी शो ने शूट किया था सिंगल शॉट एपिसोड

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap