logo

ट्रेंडिंग:

19 दिन बाद अमिताभ का पहलगाम हमले पर रिएक्शन, आतंकियों को बताया राक्षस

अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले के 19 दिन बाद अपना रिएक्शन दिया है। उनके इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है।

Amitabh bachchan reaction on operation sindoor

अमिताभ बच्चन (Photo Credit: Amitabh Insta Handle)

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा था। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हमले के 15 दिन बाद यानी 7 मई को भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इस हमले में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। भारत के इस एक्शन से देशभर के लोग खुश है। अब इस मामले पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

पहलगाम हमले के 19 दिन बाद बिग बी ने अपने ट्वीट में पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी पिता की कविता की कुछ पंक्तियों को भी जिक्र किया है।

 

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा से कंगना रनौत तक, PAK की नापाक हरकत पर किसने क्या कहा?

 

अमिताभ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया बयान

 

अमिताभ ने लिखा, 'छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो, उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया। जब पत्नी ने कहा 'मुझे भी मार दो', तो राक्षस ने कहा 'नहीं', तू जाके, …. को बता'।

 

 

उन्होंने आगे लिखा, 'बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी : मानो, वो बेटी  " …. “  के पास गई, और कहा : “ है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो  “ …. “ ने दे दिया सिंदूर। OPERATION SINDOOR !!!
जय हिन्द  🇮🇳
जय हिन्द की सेना 🇮🇳
तू ना थमेगा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी 
कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ,
अग्नि पाथ! अग्नि पाथ, अग्नि पाथ'।

 

ये भी पढ़ें- पर्दे पर तगड़ी यारी, असल जिंदगी में सिर्फ कलीग? किस्सा अक्षय-परेश का

 

बिग बी के पोस्ट पर लोगों ने दिया रिएक्शन

 

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि अमिताभ ने यह ट्वीट भी लोगों के प्रेशर में आकर लिखा है। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बिग बी को पहलगाम हमले पर चुप्पी साधे रखने के लिए ट्रोल किया था।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap