बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दशकों से फैंस के दिल पर राज करते हैं। 82 साल की उम्र में भी वह काम कर रहे हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी बातों को बेबाक अंदाज में रखते हैं। हाल ही में उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया। अमिताभ अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के जमकर तारीफ करते हैं।
वह ट्विटर पर हमेशा अभिषेक के काम की तारीफ करते हैं लेकिन वह कभी भी अपनी बहू ऐश्वर्या बच्चन और पत्नी जया बच्चन के बारे में कुछ नहीं कहते हैं। अमिताभ अपने घर जलसा के बाहर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।
ये भी पढ़ें- 'सितारे जमीन पर' या कुबेरा, बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट में कौन हुआ पास?
अमिताभ क्यों नहीं करते पत्नी और बहू की तारीफ
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मैं हमेशा अभिषेक की तारीफ करता हूं। तो'? उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपको इसी तरह से अपनी बहू और पत्नी की तारीफ करनी चाहिए'। बिग बी ने जवाब देते हुए कहा, 'हां, मैं उनकी तारीफ दिल से करता हूं, पब्लिक में नहीं और महिलाओं की इज्जत करता हूं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'पैड फैन'।
अमिताभ बच्चन ने कहा, 'साबित करो, आपकी सोच छोटी है और आप क्यों नहीं पैसे देकर फैंस को खरीद लें'। अन्य यूजर ने कहा, 'अभिषेक पूरे परिवार में सबसे ज्यादा मैच्योर और जिम्मेदार व्यक्ति है'। अमिताभ ने जवाब दिया कि 'वह सबसे प्यार करते हैं और उन्हें सबकी परवाह हैं'।
ये भी पढ़ें- 'सरदार जी 3' में दिलजीत संग दिखीं हानिया, भड़के लोग, रिलीज पर उठा सवाल
अमिताभ की अपकमिंग फिल्में
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन हाल ही में 'हाउसफुल 5' में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। अभिषेक के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। अमिताभ बच्चन आखिरी बार 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। वह जल्द टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति' का 18वां सीजन होस्ट करने वाले हैं। मेकर्स लगातार शो के प्रोमो वीडियो शेयर कर रहे हैं।