logo

ट्रेंडिंग:

अनिल शर्मा ने अमीषा संग झगड़ा किया खत्म, 'गदर 3' को लेकर दिया अपडेट

अनिल शर्मा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 'गदर 3' को लेकर अपडेट दिया है। साथ ही बताया कि उनका अमीषा पटेल के साथ झगड़ा खत्म हो गया है।

ameesha and anil feud

अनिल शर्मा और अमीषा पटेल (Photo Credit: Ameesha Patel Insta Handle)

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म में तारा और सकीना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। इस फिल्म के रिलीज के बाद अमीषा और अनिल में झगड़ा हो गया था। अनीषा ने निर्देशक अनिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बिना किसी जानकारी के फिल्म की एडिंग को बदल दिया था। उन्होंने फिल्म का पूरा क्लाइमेक्स बदल दिया। दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।

 

अमीषा संग हुए विवाद पर अनिल ने कहा था हर किसी की अपनी राय है लेकिन मैं अभी भी उन्हें परिवार का हिस्सा मानता हूं।अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने दावा किया कि उनके और अमीषा के बीच का झगड़ा खत्म हो गया है। साथ ही 'गदर 3' को लेकर भी अपडेट शेयर किया है।

 

यह भी पढ़ें- आयुष्मान और रश्मिका की खूनी लव स्टोरी है 'थामा', रूह कंपा देगा टीजर

अमीषा और अनिल का झगड़ा हुआ खत्म

 अनिल शर्मा ने कहा, 'मेरे अमीषा के साथ अच्छे रिश्ते हैं। वक्त के साथ सब चीजें सही हो जाती है। अभी सब बढ़िया है। सकीना और तारा गदर का अहम हिस्सा है। गदर 3 में उनके किरदारों के बारे में दिखाया जाएगा'। उन्होंने आगे कहा, 'गदर 3 बन रही है। हमने ऑडियंस से गदर 2 में ही वादा किया था, जहा उत्कर्ष यानी जीते को आर्मी में ज्वाइन करने के लिए बुलाया जाता है और अब आगे की कहानी दिखाई जाएगी। अभी गदर 3 को आने में समय लगेगा लेकिन ऑडियंस यह ना मानें कि अब 20 साल के लीप की बाद की कहानी दिखाई जाएगी'।

 

उन्होंने आगे कहा, 'अभी गदर 3 को फ्लोर पर आने में 2 साल लगेंगे। हमने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। फिल्म की अगली कहानी तारा और जीते पर आधारित होगी। अमीषा भी अहम भूमिका निभाएंगी। इस बार सभी पेपर वर्क और डॉक्यूमेंट के हिसाब से होगा। वह स्क्रिप्ट के लिए बहुत एक्साइटेड है'।

 

यह भी पढ़ें- सलमान का वर्किंग स्टाइल, हिंदी भाषा की दिक्कत, क्यों फ्लॉप हुई सिकंदर?

गदर 2

'गदर 2' में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, गौरव चोपड़ा, मनिष वाधवा समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दिखाया जाता है कि तारा सिंह अपने बेटे जीते को पाकिस्तान से वापस लाने जाता है। फिल्म में 1971 के भारत और पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। 22 साल बाद गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फैंस को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap