logo

ट्रेंडिंग:

झुग्गियों से उठीं सजदा पठान,कैसे बनीं Oscar नॉमिनेटेड 'अनुजा' की स्टार

ऑस्कर 2025 में शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 'अनुजा' को नॉमिनेशन मिला है। हर कोई इस 9 साल की बच्ची के बारे में जानना चाहता है जिसने फिल्म की कमान संभाली है।

Sajda Pathaan

सजदा पठान (Photo Credit: Netflix Insta Handle)

ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हो गई है। ऑस्कर में 'अनुजा' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस कैटेगरी में कुल 180 फिल्मों को नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था जिसमें से सिर्फ 5  फिल्में अपनी जगह बना पाई।

 

'अनुजा' को 'एलियन', 'आई एम नॉट ए रोबोट', 'द लास्ट रेंजर' और 'ए मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट' के साथ नामांकित किया गया है। अनुजा ने भारत की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा ने मिलकर किया है। ये गुनीत मोंगा का तीसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।

 

ये भी पढ़ें- अक्षय को 'स्काई फोर्स' के लिए मिले पूरे 100 नंबर, जानें कैसी है फिल्म

 

बाल मजदूरी करती थीं सजदा

 

इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाली 9 साल की बच्ची लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। इस 9 साल की बच्ची का नाम सजदा पठान है। उनकी अपनी एक कहानी है। सजदा झुग्गियों में रहती थी और एक एनजीओ ने इस बच्ची को बाल मजदूरी करने से बचाया था। सलाम बालक ट्रस्ट ने इस बच्ची को बचाया है और वह फिलहाल एनजीओ के एसबीटी डे केयर सेंटर में रहती है।

 

इस ट्रस्ट की स्थापना 1988 में मीरा नायर की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'सलाम बॉम्बे' के पैसों से की गई थी। ट्रस्ट ने शाइन ग्लोबल और कृष्णा नाइक फिल्म्स के सहयोगसे अनुजा को बनाया है। सजदा पठान ने इससे पहले लेटिटिया कोलंबनी की एक फिल्म 'द ब्रैड' में काम किया था। इस फिल्म में सजदा ने मिया मेल्जर के साथ स्क्रीन शेयर किया था।

 

ये भी पढ़ें- 'Kabir Singh से पहले मुझे नीचा दिखाया गया', शाहिद ने ऐसा क्यों कहा

 

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

 

 

 

अनुजा 9 साल की लड़की की कहानी है जिसके पास दो ऑप्शन है पहला अपनी बहन के साथ पढ़ाई और  कारखाने में काम करना। एक फैसला उसकी जिंदगी बदल देगा। सजदा पठान के साथ अनन्या शानबाग उनकी बहन के रोल में है। फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। अभी तक फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap