अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वह लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। अनुपम ने दिलजीत दोसांझ को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय दी है।
अनुपम ने कहा, 'हर व्यक्ति को स्वतंत्रता की आजादी है लेकिन मैं यह नहीं करता'। उन्होंने आगे कहा, 'वह इतने महान नहीं हैं कि कला के लिए अपनी बहनों के सिन्दूर को उजड़ता हुआ देख सकें।
यह भी पढ़ें- कृष्णा बेउरा ने म्यूजिक इंडस्ट्री को 'चेपोटिज्म' वाली क्यों बता दिया?
अनुपम ने दिलजीत को लेकर दिया बयान
दिलजीत दोसांझ के हानिया संग काम करने पर अनुपम खेर ने कहा, 'उनका मौलिक अधिकार है। उन्हें अपने अधिकारों के इस्तेमाल करने की आजादी है और उन्हें अपने अधिकारों का प्रयोग करने की पूरी अनुमति दी जानी चाहिए। मैं अपने दृष्टिकोण से कह सकता हूं कि कि शायद मैं वह नहीं करूंगा जो उन्होंने किया'।
अनुपम ने भारत की तुलना अपने परिवार से की और पाकिस्तान की अपनी पड़ोसी से की है। उन्होंने कहा, 'तुमने मेरे पिता को थप्पड़ मारा लेकिन आप बहुत अच्छा गाते हैं, आप बहुत अच्छा तबला बजाते हैं इसलिए आप मेरे घर पर आकर प्रदर्शन करें। मैं उन्हें मारूंगा नहीं लेकिन अपने घर आकर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दूंगा। मैं अपने देश में काम करूंगा। मैं इतना महान नहीं हूं कि अपने पिता को पिटता देख पाऊं और कला के लिए अपनी बहनों के सिंदूर को उजड़ता हुआ देखा पाऊं। जो ऐसा कर सकते हैं उन सबको आजादी है'।
यह भी पढ़ें- 'द रेवोल्यूशनरीज' का टीजर आउट, प्रतिभा रांटा और भुवन बाम ने जीता दिल
अजय ने दिलजीत पर नहीं दिया था कोई रिएक्शन
हाल ही में अजय देवगन से दिलजीत को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा था, 'देखिए मुझे नहीं पता कि ट्रेलिंग कहां से आती है क्या सही है क्या गलत है। मैं इस पर किसी तरह का कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं। उसकी अपनी समस्या होगी और बाकी जो लोग कह रहे हैं वे अपने दृष्टिकोण से सोच रहे हैं। अजय ने कहा, 'मैं किसी को दोष नहीं दूंगा और मैं यह नहीं कहूंगा कि इसमें से कौन गलत है और कौन सही'।
दिलजीत कंट्रोवर्सी
'सरदार जी 3' में हानिया के साथ काम करने के लिए दिलजीत को आलोचना का सामना करना पड़ा था। रिलीज के समय विवाद बढ़ा गया था क्योंकि हाल ही में पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव था। 27 जून को 'सरदार जी 3' विदेशों में रिलीज हुई थी लेकिन भारत मे नहीं हुई थी।