अनुराग बसु की हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अनुराग को रोमांटिक फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने इससे पहले 'लूडो', 'बर्फी' और 'लाइफ इन मेट्रो' समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है।
उन्होंने साल 2007 में 'लाइफ इन मेट्रो' का निर्देशन किया था। 18 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल रिलीज हुआ है। आइए जानते हैं फिल्म को वीकेंड पर कैसा रिस्पॉन्स मिला था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2007 में 'लाइफ इन मेट्रो' ने 15.63 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अनुराग की नई फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने तीन दिनों में 16.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें- 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर अपूर्वा मुखर्जी ने क्यों जताई खुशी?
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'मेट्रो इन दिनों' का रिस्पॉन्स
Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3. 5 करोड़ का बिजनेस किया था। माउथ ऑफ पब्लिसिटी का फायदा मिला। दूसरे दिन 6 करोड़ और तीसरे दिन 7.25 करोड़ का बिजनेस किया। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में और ज्यादा बिजनेस करेगी। अनुराग ने फिल्म मेकिंग स्टाइल में बदलाव किया है और उनके इस स्टाइल को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
फिल्म में 4 लोगों की कहानी एक साथ चलती है जो जिंदगी के अलग अलग पड़ाव पर है। ये चारों कपल अपनी जिंदगी में प्यार और रिश्तों की जिम्मेदारियों के बीच में फंसे हुए नजर आते हैं। फिल्म में बसु ने सिर्फ 4 कहानियां नहीं बताई है। उन्होंने उम्र के चार पड़ाव को साथ में दिखाया है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं सारा अर्जुन? 20 साल बड़े रणवीर संग करेंगी 'धुरंधर' में रोमांस
अनुराग शुरू करेंगे 'आशिकी 3' पर काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मेट्रो इन दिनों' का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है। इसके बाद अनुराग बसु अपनी आने वाली फिल्म 'आशिकी 3' पर काम शुरू कर देंगे। आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया है।