ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस हाल ही में निखिल कामत के पॉडकास्ट WTF में शामिल हुए। इस पॉडकास्ट में उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स', 'हीरामंडी', 'सीआईडी' और 'द कपिल शर्मा' जैसे शोज का जिक्र किया। पॉडकास्ट में नेटफ्लिक्स के सीईओ ने 'सेक्रेड गेम्स' को लेकर टिप्पणी की थी। अब उसी बयान पर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने अपना रिएक्शन दिया है।
सरैंडोस ने अपने बयान में कहा था कि 'सेक्रेड गेम्स' को भारत में नेटफ्लिक्स के पहले ओरिजिनल कॉन्टेंट के रूप में लॉन्च करना गलत फैसला था। उनके इस बयान को अनुराग ने मूर्खता की परिभाषा कहा है। आइए इस खबर के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- 'सितारे जमीन पर' को कमबैक फिल्म का टैग मिलने से नाराज आमिर
नेटफ्लिक्स के सीईओ ने सेक्रेड गेम्स को लेकर कही यह बात
दरअसल नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सरैंडो ने कहा था, 'भारत जैसे जटिल बाजार में सेक्रेड गेम्स को पहले सीरीज के रूप में रिलीज करना सही फैसला नहीं था। मुझे लगा था कि लोग इसे पंसद करेंगे। यह सीरीज फिल्म जैसी ही थी जिसमें कई बड़े स्टार्स शामिल थे'।
उन्होंने आगे कहा था, 'मैं समझ नहीं पाया था कि हम भारत जैसे बड़े देश में एक नया मनोरंजन पेश कर रहे थे। मैं शायद सेक्रेड गेम्स की जगह पहले से ज्यादा पॉपुलर सीरीज को चुनता। टेड सरैंडो का यह बयान अनुराग कश्यप को पसंद नहीं आया'।
अनुराग ने टेड सरैंडो पर साधा तंज
उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यूज का स्क्रीन शेयर करते हुए लिखा, 'उन्हें सास बहू ड्रामा शुरू चाहिए थे तब वे अच्छे से करते। अब वे वही कर रहे हैं। मैं हमेशा से जानता था कि टेक के लोग कहानियां कहने में मूर्ख होते हैं लेकिन टेड सरैंडोस मूर्खता की परिभाषा हैं। यह मुझे नहीं पता था। यह सब कुछ समझाता है'।
ये भी पढ़ें- दीपिका अल्लू अर्जुन के साथ आएंगी नजर, फिल्म में निभाएंगी वॉरियर का रोल
सेक्रेड गेम्स
'सेक्रेड गेम्स' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, रणवीर शौरी, पकंज त्रिपाठी, कुब्रा सैट समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका में थे। इस सीरीज के दोनों सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि इसका तीसरा सीजन भी आने वाला था लेकिन नेटफ्लिक्स ने रद्द कर दिया।