अनुराग कश्यप ने अपने करियर में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'देव डी', 'गुलाल' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्मों से कई स्टार्स को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली हैं। वह अब मुंबई छोड़ चुके हैं और बेंगलुरु में शिफ्ट हो गए हैं। अनुराग ने बॉलीवुड को छोड़कर साउथ की तरफ रुख कर लिया है। साउथ में उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं।
अनुराग की पिछले साल 'महाराजा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति लीड रोल में थे। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि आखिर उन्हें कैसी यह फिल्म मिली थी।
ये भी पढ़ें- 33 साल की उम्र में कॉमेडियन राकेश पुजारी का हार्ट अटैक से निधन
अनुराग को कैसे मिली थी 'महाराजा'
उन्होंने कहा, 'मैंने 'महाराजा' से पहले साल 2018 में तमिल फिल्म 'इमाइका नोडिगल' में काम किया था। इस फिल्म से खूब पॉपुरैलिटी मिली थी और हर दूसरे दिन साउथ फिल्म का ऑफर आ रहे थे लेकिन मैं नहीं करना चाहता था। मुझे विजय सेतुपति ने साउथ फिल्मों में काम करने के लिए इनकरेज किया और महाराजा मूवी के लिए राजी करवाया'।
'द हिंदू' को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, 'जब मैं कैनेडी के प्रोस्ट प्रोडक्शन का काम कर रहा था। उसी दौरान मैं अपने पड़ोसी के घर पर विजय सेतुपति से लगातार मिल रहा था। उन्होंने मुझे महाराजा की स्क्रिप्ट सुनाई और चाहते थे कि इसमें काम करूं। मैंने इसे करने से मना कर दिया था। उन्होंने केनेडी के दौरान मदद की इसलिए मैंने उन्हें एक थैंक्यू कार्ड दिया'।
मैंने उनसे कहा, 'मुझे अगले साल अपनी बेटी की शादी करनी है और मुझे नहीं लगता कि मैं इस शादी का खर्च उठा सकता हूं। विजय ने कहा, हम आपकी मदद करेंगे और फिर मुझे महाराजा मिली'। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। अनुराग ने हाल ही में अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी शेन ग्रेगॉयर से की है।
ये भी पढ़ें- प्रतीक ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर को नहीं बुलाने की वजह बताई
अनुराग की अपकमिंग फिल्में
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तों अनुराग 'डैकत: ए लव स्टोरी' में अदिवि शेष के साथ नजर आएंगे। वह आखिरी बार 'विदुथलाई पार्ट 2' में विजय सेतुपति के साथ नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने 'बैड कॉप' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।