मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है। 2024 में रोहित शेट्टी में फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने कहा था कि वह सिंगल है। दोनों करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में थे। इस खबर को जानकर फैंस का दिल टूट गया था। हाल ही में दोनों डांस रियलिटी शो में नजर आए। शो में दोनों एक-दूसरे के साथ फन बैंटर करते हुए दिखाई दिए।
मलाइका और अर्जुन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के प्रमोशन में बिजी है। उनके साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। तीनों स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर: चैंपियंस' के टशन में पहुंचे थे। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने खुद को क्यों बताया 'बेवकूफ', फैंस को जवाब जान लगेगा झटका
मलाइका -अर्जुन रियलिटी शो में दिखे साथ
प्रोमो में कंटेस्टेंट्स मलाइका को स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ ट्रिब्यूट देते हैं। मलाइका भी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर डांस करती हैं, जब अर्जुन से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के परफॉर्मेंस के बारे में पूछा जाता है तो वह कहते हैं, 'मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालो से, मैं अभी भी चुप ही रहना चाहूंगा'। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह कमाल का परफॉर्मेंस था, मैं आपको इस तरह से सेलिब्रेट करते हुए देखकर बहुत खुश हूं'।
मलाइका अपने को-जज रेमो डिसूजा के साथ कॉम्पटीशन कर रही है। अर्जुन कहते हैं कि क्या यह ट्रॉफी के लिए कॉम्पटीशन कर रही हैं। इसके जवाब में रेमो कहते हैं, 'अरे तुम्हें नहीं पता, बाप रे'। अर्जुन मजाक में कहते हैं, 'इनके कॉम्पटीशन को मुझसे अच्छा और कौन जानता है'। इसके जवाब में मलाइका कहती हैं, 'आगे बढ़ों'। हालांकि अर्जुन आगे कहते हैं कि 'अच्छो अच्छो की बोलती बंद कर देता हूं मैं देखा'।
ये भी पढ़ें- 'द डिप्लोमैट' में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए जॉन, जानें रिलीज डेट
दोनों को साथ देख फैंस हुए खुश
दोनों को साथ देखकर फैंस बेहद खुश है। एक यूजर ने लिखा, 'काश इन दिनों का पैचअप हो जाए'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'यार इन दोनों को साथ देखकर कितना अच्छा लग रहा है'। तीसर यूजर ने लिखा, 'अर्जुन को कैसा लग रहा होगा'। अर्जुन की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी को रिलीज होगी।