अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने साथ में एक्टिंग क्लासेस ज्वाइन की थी। दोनों के बीच में अच्छी बॉन्डिंग है। इंडस्टी में दोनों एक- दूसरे को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अर्जुन ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि मुझे वरुण धवन की वजह से करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। आइए जानते हैं क्यों वरुण बने उन्हें काम नहीं मिलने की वजह?
बॉलीवुड में 'इश्कजादे' से अर्जुन ने डेब्यू किया था। उन्होंने बताया कि मैं और वरुण साथ में बेरी जॉन एक्टिंग स्कूल जाते थे। हमारे कोच सौरभ सचदेवा थे। उस समय वरुण ने मुझे अपनी शॉर्ट फिल्म में काम करने के लिए कहा था। 'जुड़वा' अभिनेता ने कहा था कि तुम मेरे फिल्म में हीरो बनना और मैं विलेन बनूंगा।
वरुण की वजह से अर्जुन को नहीं मिली Kjo की फिल्में
उन्होंने आगे बताया, 'हम दोनों एक्टिंग क्लास के बाद शॉर्ट फिल्म की शूटिंग करते थे। जब वो फिल्म एडिट हुई तो मैंने देखा ये हीरो और मैं विलेन हूं। इस बारे में इसने मुझे कुछ बताया नहीं था। इतना ही नहीं वरुण ने उस शॉर्ट फिल्म को फिल्ममेकर करण जौहर को भी दिखाया था। इस बारे में अर्जुन ने 'कॉफी विद करण' के शो में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि वरुण की वजह से मुझे करण जौहर की फिल्मों में ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला।
इन फिल्मों में नजर आएंगे स्टार्स
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर आखिरी बार एक्शन पैक फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने विलेन का निगेटिव रोल प्ले किया था। वरुण के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह 'नो एंट्री 2' में दिलजीत दोसांझ के साथ लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे। इसके अलावा वह कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आएंगे। उनके साथ इस मूवी में भूमि पेंडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। वरुण ने हाल ही में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है वरुण और जाह्नवी इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।