शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब आर्यन नेटफ्लिक्स पर अपना शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' लेकर आ रहे हैं। इस शो का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इस शो में बॉलीवुड स्टार्स की कहानी को दिखाया जाएगा। इस शो का निर्माण शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज ने किया है।
शो के फर्स्ट लुक की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' के आइकोनिक डायलॉग 'एक लड़की थी दीवानी सी से होती है जिसके बाद आर्यन आते हैं और कहते हैं ये ज्यादा हो गया ना। मेरा शो भी थोड़ा ज्यादा होने वाला है। आदत डाल लो'। वह इस प्रोजेक्ट से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। शो का प्रिव्यू 20 अगस्त को होगा। आइए जानते हैं दर्शकों को आर्यन खान का शो कैसे लगा?
यह भी पढ़ें- 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का फर्स्ट लुक आउट, शाहरुख के बेटे ने किया डेब्यू
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में छाए आर्यन
शो का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ आर्यन खान की चर्चा हो रही है। एक व्यक्ति ने लिखा, 'आर्यन बिल्कुल अपने पिता की तरह है। वह उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे'। दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'इंडस्ट्री को दूसरों के बच्चों पर नहीं छोड़ सकते'। तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'स्वागत कीजिए देश के अगले सुपरस्टार का'। चौथे व्यक्ति ने लिखा, 'आर्यन खान को समझना चाहिए कि ड्रग तुम्हारी एक्टिंग और एक्सप्रेशन को सुधार नहीं सकता है'। एक अन्य शख्स ने लिखा, 'आर्यन खान को फिल्म में लीड रोल करना चाहिए। वह एक सुपरस्टार है। वह अपने पिता शाहरुख की तरह लग रहे हैं'।
करण जौहर ने आर्यन खान को आने वाला सुपरस्टार डायरेक्टर बताया है। बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने भी आर्यन का इंडस्ट्री में स्वागत किया और उनके शो की तारीफ की है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनीता आडवाणी? जिन्होंने राजेश खन्ना से गुपचुप रचाई थी शादी
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज में बॉबी देओल, लक्षय लालवानी समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। शो की कहानी बॉलीवुड से जुड़ी होगी। इस शो में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। आर्यन से पहले इंडस्ट्री में शाहरुख की बेटी सुहाना ने सीरीज 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस सीरीज का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था। अब सुहाना अपने पिता के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी।