logo

ट्रेंडिंग:

अनुराग कश्यप ने क्यों छोड़ दिया बॉलीवुड? अब खुद ही बताई वजह

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान फिर से कहा है कि वह बॉलीवुड छोड़ चुके हैं क्योंकि यहां का माहौल बहुत टॉक्सिक हो चुका है।

Anurag Kashyap and team

अनुराग कश्यप और साथी कलाकार, Photo Credit: Anurag Kashyap FC/X handle

 मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अक्सर अपनी बातों की वजह से चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि वह फिर से चर्चा में आ गए हैं। अनुराग कश्यप ने इस बार कहा है कि अब वह बॉलीवुड छोड़ चुके हैं। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है और अपने फ्यूचर के प्लान के बारे में भी कुछ बातें बताई हैं। अनुराग कश्यप ने यह भी कहा है कि बॉलीवुड छोड़ने के साथ-साथ वह मुंबई शहर को भी छोड़ चुके हैं। फिल्म निर्माता के तौर पर काम करने के अलावा अनुराग कश्यप कुछ फिल्मों में ऐक्टिंग भी कर चुके हैं।

 

हाल ही में अनुराग कश्यप ने 'द हिंदू' को इंटरव्यू दिया है। इस बातचीत में अनुराग कश्यप ने कन्फर्म किया है कि अब वह बॉलीवुड छोड़ चुके हैं। बॉलीवुड छोड़ने का कारण पूछे जाने पर उनका कहना है कि बॉलीवुड अब टॉक्सिक हो चुका है।

 

इससे पहले, साल 2024 के दिसंबर महीने में अनुराग ने 'हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' को बताया था कि वह हिंदी फिल्मों के बिजनेस से इतने परेशान और निराश हैं कि वह साउथ में जाने की प्लानिंग कर रहें हैं। अनुराग ने तब कहा था, 'फिल्म शुरू होने से पहले ही फिल्म निर्माता पैसों की बात करने लगते हैं। वे कहते हैं- मेरे मार्जिन कहां हैं? मैं पैसे खो रहा हूं। मैं कहता हूं, आप यह फिल्म नहीं बनाना चाहते तो मत बनाइए लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि शुरुआत से ही फिल्म शुरू होने से पहले, यह इस बारे में हो जाता है कि हम इसे कैसे बेचेंगे? इसलिए फिल्म बनाने का मजा खत्म हो जाता है इसलिए मैं बाहर जाना चाहता हूं। सचमुच, अगले साल मैं मुंबई से बाहर जा रहा हूं।’

 

ये भी पढ़ें- फिल्मों से सोने की तस्करी तक कैसे पहुंचीं अभिनेत्री रान्या राव?

बॉलीवुड इंडस्ट्री को क्यों छोड़ा? 

अपने हालिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा, 'मैं फिल्मी लोगों से दूर रहना चाहता हूं। इंडस्ट्री बहुत ज़्यादा जहरीली (टॉक्सिक) हो गई है। हर कोई अनरियलस्टिक टारगेट का पीछा कर रहा है। हर कोई 500 और 800 करोड़ की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है। क्रिएटिविटी का माहौल खत्म हो गया है।'

 

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई छोड़ चुका हूं। कुछ दिन पहले ही मैंने अपने नए मकान का पहला किराया भी चुकाया है।' हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस शहर में रह रहे हैं। सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक अनुराग कश्यप बेंगलुरु में रह रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें- 'नहीं होती बात', जेल से निकलने के बाद शत्रुघ्न को भूल गए संजय दत्त

कब आ रही है नई फिल्म?

अनुराग कश्यप फिलहाल मलयालम फिल्म 'फुटेज' के प्रचार में व्यस्त हैं। सैजू श्रीधरन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मंजू वारियर के साथ विशाक नायर और गायत्री अशोक मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी। हालांकि, इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च, 2025 को रिलीज होगा। अनुराग अगली बार आने वाली फिल्म 'डकैत' में एक निडर पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी और तेलुगू में एक साथ शूट की जा रही इस फिल्म में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म रिलीज की डेट अभी तक नहीं आई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap