बाहुबली फिल्म फिर एक बार थिएटर में रिलीज होने जा रही है। इस बार यह फिल्म नए अंदाज में लोगों को देखने को मिलेगी। 31 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही 'बाहुबली - द एपिक' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 24 अक्टूबर, 2025 को ट्रेलर जारी कर दिया। डायरेक्टर एस एस राजामौली ने फैंस को एक सरप्राइज दिया है जिसमें फिल्म के पार्ट 1 और पार्ट 2 के हाई पॉइंट को मिलाकर यह बनाई गई है। यह एक डेवलपिंग स्टोरी है। इसमें ऐक्टर प्रभास और राणा दग्गुबाती की टक्कर को दिखाया गया है जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।
2 मिनट 36 सेकंड के ट्रेलर में प्रभास को अमरेंद्र और महेंद्र बाहुबली के डबल रोल में, अनुष्का शेट्टी को देवसेना के रूप में, राणा दग्गुबाती को भल्लालदेव, राम्या कृष्णन को शिवगामी देवी, सत्यराज को कटप्पा के रूप में और अन्य ऐक्टर को दिखाया गया है। प्रोमो दो-पार्ट वाली फिल्म सीरीज को एक फिल्म में मिलाकर माहिष्मती साम्राज्य की मशहूर कहानी, उसकी जीत, धोखे, दुश्मनी और बदले की कहानी बताता है।
यह भी पढ़ें- 'थामा' में दिखीं नोरा फतेगी, फैन्स ने 'स्त्री' से क्या कनेक्शन जोड़ लिया?
ट्रेलर में क्या है खास?
ट्रेलर में अमरेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव और राजगद्दी के लिए शाही राजनीति की उनकी कहानी दिखाई गई है। यह कहानी उनकी जिंदगी की दो महिलाओं देवसेना और शिवगामी देवी - की ओर बढ़ता है। प्रोमो में फिर माहिष्मती राज्य के शाही परिवार में किए गए दो वादों के कारण पैदा हुए टकराव को भी दिखाया गया है। यहां शिवगामी भल्लालदेव को भरोसा दिलाती है कि उसकी शादी देवसेना से होगी, वहीं देवसेना को पहले ही अमरेंद्र का वादा मिल चुका है, जिसने जीवन साथी के रूप में उसकी रक्षा करने और उसके साथ रहने की कसम खाई है।
ट्रेलर में 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के विज़ुअल्स दिखाए गए हैं। इसमें अमरेंद्र बाहुबली की मौजूदगी के साथ-साथ उनके बेटे महेंद्र बाहुबली की लड़ाई और पिता की विरासत को वापस लाने की लड़ाई के सीक्वेंस भी दिखाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- पैसे डबल करने के नाम पर हुई ठगी, श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ क्यों फंसे?
U/A सर्टिफिकेट
CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) से क्लियरेंस मिलने के बाद, फिल्म को 3 घंटे 44 मिनट के साथ U/A सर्टिफिकेट मिला। यह एक्शन-ड्रामा कई प्रीमियम फॉर्मेट में रिलीज होगी, जिसमें IMAX, 4DX, D-Box, Dolby Cinema और EPIQ शामिल हैं, और यह तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम में भी देखने को मिलेगी।