पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह का चालाना कटा है। उन पर आरोप है कि उनकी गाड़ी रॉन्ग साइड से चल रही थी। रैपर काले कलर की थार में थे। ट्रैफिक पुलिस ने उनका 15 हजार 500 रुपये का चालान काटा है। ये गाड़ी बादशाह के नाम पर नहीं है। ये गाड़ी पानीपत के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन रैपर इसी में बैठकर करण औजला के इवेंट में पहुंचे थे।
बादशाह के इस काफिले में अन्य गाड़ियां भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में रैपर बैठे थे उसका चालान कटा है। इस काफिले में अन्य गाड़ियां भी शामिल थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य गाड़ियों की पहचान कर रही है।
बादशाह का कटा चालान
इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने कहा, 'हमने बादशाह की गाड़ी को रॉन्ग साइड चलाने की वजह से चालान किया। इस गाड़ी में बादशाह खूद बैठे थे। उन्होंने बताया कि थार के चालान की पर्ची सामने आई है उसमें वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने की बात कही गई है'।
करण औजला के कॉन्सर्ट में थे शामिल
गुरुग्राम में 15 दिसंबर को सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। कॉन्सर्ट में करण ने बादशाह को बुलाकर फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों अच्छे दोस्त हैं। दोनों को साथ में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर करण के कॉन्सर्ट का वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में करण और बादशाह एक-दूसरे को गले लगाते हैं। इसके बाद दोनों साथ में स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो बादशाह इन दिनों सिगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' जज कर रहे हैं। उनके साथ श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी भी हैं। शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर शो के वीडियो वायरल होते हैं। बादशाह इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 14.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।