'बिग बॉस 19' का इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि घर में जल्द नई एंट्री हो सकती है। घर में आने वाली यह नई सदस्य कोई और नहीं अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल हो सकती हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस बात को कंफर्म नहीं किया है।
वीकेंड पर सलमान ने बताया कि आपकी एक्स वाइफ इंटरव्यूज में बोल रही हैं। इस बात को सुनने के बाद अभिषेक टेंशन में आ गए। इस हफ्ते शो में मालती चाहर ने घरवालों को बताया था कि तान्या मित्तल बहुत ज्यादा फेंक हैं। उनके पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में तान्या मिनी स्कर्ट पहने हुए दिख रही हैं। मालती के खुलासे को सुनने के बाद घरवाले हैरान हो गए थे।
यह भी पढ़ें- सलमान खान के बयान पर भड़का पाकिस्तान, बौखलाहट में घोषित किया 'आतंकवादी'
घर में होगी अभिषेक की एक्स वाइफ की एंट्री
वीकेंड पर सलमान ने कहा, 'घर में दूसरा वाइल्ड कार्ड जल्द आने वाला है और जो भी आएगा या आएगी मतलब बहुत सारा ड्रामा। मालती आपने बाहर की चीजें घर में बोली है, सोशल मीडिया बहुत ही क्रूर है। इस शो की वजह से आप सभी की जिंदगी पब्लिक फिगर बन जाती है। देखने वाले सब कुछ देख रहे हैं यह व्यक्ति कौन है? उनकी प्रेमिका कौन है?'
उन्होंने आगे कहा, 'पत्नियां हैं और एक्स वाइफ भी हैं इसलिए जब आपको एक तरह का फेम मिलता है और उन्हें नहीं मिलता है तो वे चर्चा में आने के लिए आपकी तारीफ करेंगे या आपके सीक्रेट्स को खोलेंगे। जो अब खुल रहे हैं, ठीक है अभिषेक। हर किसी का अतीत है, अच्छा या बुरा इसलिए आप सभी को याद रखना चाहिए जैसे आप तान्या के बारे में जानना चाहते हैं वैसे ही दूसरे भी आपके बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं।' सलमान खान की यह बातें सुनने के बाद अभिषेक बजाज टेंशन में आ जाते हैं। अभिषेक अपनी दोस्त अशूनर से कहते हैं, 'वह यहां तो नहीं आएगी।'
यह भी पढ़ें- 'थामा' साबित हुई मैडॉक की सबसे कमजोर फिल्म! 5 दिन में 100Cr भी नहीं कमा पाई
आकांक्षा ने अभिषेक पर लगाए थे गंभीर आरोप
अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अभिषेक ने मुझे चीट किया था और वह कई महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में था। अकांक्षा ने अभिषेक पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें बाहर काम नहीं करना देना चाहते थे।