'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर के नए कैप्टन मृदुल बने हैं। शुरुआत से मृदुल की गेम कमजोर दिख रही है। उनकी कैप्टेंसी में लोगों ने काम करना बंद कर दिया है। इस वजह से उन्हें खुद काम पड़ रहा है। अब मृदुल के सब्र का बांध टूट गया है।
मृदुल ने घरवालों से कहा, 'वह सुबह उठकर गॉर्डन साफ करते हैं, बेड लगाते है और भी घर के सारे काम करते हूं, मेरी कैप्टेसी में ये लोग काम नहीं कर रहे हैं।' मृदुल को इमोशनल होते देखने के बाद घर के लोग कुनिका और फरहाना को समझाते हैं। अभिषेक ने फरहाना से कहा, 'क्या तेरी कैप्टेंसी में उसने कभी कोई काम करने से मना किया।' फरहाना कहती हैं, 'मुझे कोई क्लेरिफिकेशन नहीं देना है।' प्रणीत भी फरहाना से कहता है कि क्या तेरे अंदर किसी के लिए इमोशन नहीं है।
यह भी पढ़ें- 'मुस्लिमों की छवि को नहीं किया खराब', 'हक' के विवाद पर इमरान हाशमी ने दी सफाई
घरवाले हुए फरहाना के खिलाफ
घर में बवाल यही नहीं रुकता है गौरव मृदुल को समझाते हैं कि तू किसी को मत कहना कि काम करें जिसे करना है करें वरना जाने दें। इसके बाद घर में फरहाना और मृदुल के बीच में बहुत बड़ा झगड़ा होता है। मृदुल और फरहाना एक-दूसरे से बहस करते नजर आते हैं। इन दोनों के झगड़े पर घरवाले अपनी राय देते हैं। दोनों के झगड़े में सभी घरवाले फरहाना के खिलाफ खड़े होते हैं। हालांकि फरहाना को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वीकेंड पर सलमान ने फरहाना को वॉर्निंग देते हुए कहा था कि घर में लाइन क्रॉस मत करना।
घर में शुरू हुआ कैप्टेंसी टास्क
इस बार का कैप्टेंसी टास्क जोड़ियों में हो रहा है। टास्क के दौरान घरवालों में धक्का मुक्की होती दिखाई दे रही है। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो में अमाल और कुनिका एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते हैं। वहीं, इस टास्क की संचालक अशनूर है।
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के पैर छूना दिलजीत दोसांझ को पड़ा भारी, खालिस्तानी गैंग ने दी धमकी
ये 2 कंटेस्टेंट्स हैं सुरक्षित
इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में सिर्फ अभिषेक बजाज और अशनूर सुरक्षित है। घर के बाकी घरवाले नॉमिनेटेड हैं। इस बार बिग बॉस ने सभी घरवालों को सजा दी है जिसकी वजह से ऐसा हुआ है।