'बिग बॉस 19' पहले ही दिन चर्चा में बना हुआ है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच में जमकर लड़ाई- झगड़ा और ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए है लेकिन हर तरफ चर्चा हो रही है। इस बार भी बिग बॉस के घर में जोड़ियां बनते हुए दिख रही है। घर में देसी छोरा मृदुल तिवारी और पोलिश अभिनेत्री नतालिया जानोसजेक की जोड़ी छाई हुई है। दोनों साथ में अक्सर साथ में नजर आते हैं।
वीकेंड का वार पर भी सलमान खान ने मुदुल और नतालिया की दोस्ती की तारीफ की थी। दोनों ने साथ में डांस किया था और सलमान के कहने पर मुदुल ने नतालिया को शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि यह सब मजाक मस्ती के रूप में हुआ था।
यह भी पढ़ें- BB 19: बशीर ने पूल में फेंका फरहाना का बिस्तर, घरवालों में हुआ झगड़ा
क्या नतालिया के प्यार में पड़े मृदुल तिवारी?
सोशल मीडिया पर मुदुल तिवारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घर के लड़के उन्हें विदेशी अभिनेत्री के प्यार में नहीं पड़ने की सलाह दे रहे हैं। वीडियो में जीशान कादरी, अमाल मलिक और बसीर अली मृदुल को रिलेशनशिप एडवाइस देते हुए नजर आ रहे हैं। अमाल ने मृदुल से कहा कि तुम्हें पहले ही कहा था कि नतालिया को दिल में रखो लेकिन इस्तेमाल मत हो जाना। जीशान और बसीर ने कहा, 'तू भाई है हमारा अगर दिल में कुछ आ रहा है तो कंट्रोल रखो। अगर तू नतालिया के रोएगा तो बर्दाशत नहीं होगा। बिग बॉस में क्या करने आया है बस वह ध्यान में रखा। नतालिया के साथ जिम, डांस सब कर लेकिन इमोशनल मत होना।' घर से दोनों का डांस वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें नतालिया मृदुल को डांस सिखा रही हैं। दोनों के बीच में खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'गाय का मांस हराम है', सलीम खान ने बताया आज तक क्यों नहीं खाया बीफ?
कौन हैं मृदुल तिवारी?
मृदुल तिवारी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। उनका घर में सभी के साथ अच्छा रिश्ता है। मृदुल महज 24 साल के हैं। वह पॉपुलर यूट्यबर है। वह अपने दोस्त और बहन के साथ मिलकर यूट्यूब पर चैनल जाते हैं जिसे करीब 19.2 मिलियन सब्सकाइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 5.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है।
मृदुल अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं। उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन किया है। मृदुल ने अपनी बहन के साथ भाई बहन के प्यार पर एक वीडियो यूट्यूब पर डाली थी जो वायरल हो गई। इसके बाद उनकी कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं। उनके पास सिल्वर, गोल्ड और डायमंड बटन है।