'बिग बॉस 19' के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। पूरे हफ्ते कॉन्टेस्टेंट्स के बीच में जमकर झगड़ा हुआ। अब वीकेंड का वॉर पर शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई। वीकेंड का वार पर सलमान बेहद गुस्से में नजर आए। सलमान खान ने सिंगर और कॉन्टेस्टेंट अमाल मलिक की खूब क्लास लगाई।
सलमान ने अमाल मलिक की एक्टिंग करते हुए कहा, 'बिग बॉस मिलो मुझे, देखू लूंगा आपको। उन्होंने कहा कि घर में आज तक ऐसा कोई कंटेस्टेंट नहीं है जो इतना सोया है। आप यहां पर किस मकसद से आए थे। सोने के लिए आए हो। आप ये बताने के लिए आए हैं कि असली अमाल मलिक कौन है। आपने बता दिया। उठ जाओ एक फ्रंट फुट वाला आदमी, एक बैग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है।' इसके अलावा सलमान ने टीवी अभिनेता गौरव खन्ना की भी क्लास लगाई। उन्होंने गौरव को सलाह दी कि घर में सही मुद्दों पर स्टैंड लो।
यह भी पढ़ें- 35 साल में बनेंगी मां, पत्रलेखा ने एग्स फ्रीजिंग को बताया मुश्किल
सलमान ने इन सदस्यों की लगाई क्लास
अमाल के अलावा फरहान भट्ट को सलमान की डांट पड़ी। सलमान ने कहा, 'फरहाना आप किसी भी एंग्ल से पीस एक्टिविसिट लगती नहीं हो। आपका इगो इतना बड़ा है। अपने आपको पता नहीं क्या समझती है। नीलम को आप 2 कौड़ी की कैसे बुला सकती हैं। आप एक महिला होकर दूसरी महिला को कैसे बोल सकती है।' फरहाना ने कहा, 'सर मैं बहुत गुस्से में थी।'
सलमान ने कहा, 'दिलाऊ मैं आपको गुस्सा। आपको पता भी नहीं कितने गलत दिख रही है। यह तो सही नहीं होगा कि इतना कुछ होने के बाद आप इस घर में हो।' अभिषेक बजाज के कैरेक्टर पर सवाल उठाने के लिए नेहल को भी डांट पड़ी। इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। दर्शक आज के एपिसोड के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- क्या 'बिग बॉस' की कॉपी है रियलटी शो 'राइज एंड फॉल'? जानें फॉर्मेट
बसीर अली बने नए घर के कैप्टन
इस हफ्ते घर के नए कैप्टन बसीर अली बने हैं। बसीर ने कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक बजाज को कड़ी टक्कर दी थी। बसीर शो में अच्छी गेम खेल रहे हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी और आवेज दरबार है। इस हफ्ते कौन सा सदस्य घर से बेघर होगा। इसका दर्शकों इंतजार होगा