बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों 'बिग बॉस 19' होस्ट कर रहे हैं। शो में सलमान कंटेस्टेंट्स का हिसाब-किताब लेते हैं। शो में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा ने एंट्री ली है। शहबाज को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन शहनाज गिल पहुंची थीं। शहनाज भी 'बिग बॉस 13' का हिस्सा रह चुकी हैं। सलमान ने शहनाज को फिल्मों में मौका दिया था।
वीकेंड का वार पर शहनाज सलमान से कहती हैं, 'आपने इतनों के करियर बनाए हैं।' इस पर सलमान ने कहा, 'मैंने कहा किसी का करियर बनाया है। करियर बनाने वाला तो ऊपर वाला है। '
यह भी पढ़ें- MS Dhoni का एक्टिंग डेब्यू? 'द चेज' के टीजर में आर माधवन संग आए नजर
सलमान ने करियर खाने के आरोप का दिया जवाब
सलमान ने आगे कहा, 'लांछन भी डाला है कि कितनो के करियर डूबाए हैं। खासतौर से डूबाने वाला तो मेरे हाथों में ही नहीं लेकिन आज कल सब चलाते हैं कि न कि करियर खा जाएगा। कौनसा करियर खाया मैंने? पर अगर खाऊ न तो मैं अपना खुद का करियर खा लूंगा। कभी कभी मैं कॉम्पेलसेंट हो जाता हूं और फिर छोड़ देता हूं और फिर वापस उसको अपनी ग्रिप में लाने की कोशिश करता हूं। सच यह है कि मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है। आज तो ट्रेंड बन गया कि मैंने कई लोगों का करियर खाया। आप बताओ मैंने किसका करियर खाया है।'
अभिनव कश्यप ने सलमान पर लगाया था करियर खाने का आरोप
'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान पर उनका करियर खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था, 'बॉलीवुड में सलमान स्टार सिस्टम के बॉस है। यह एक ऐसा फैमिली परिवार हैं जो 50 साल से इंडस्ट्री में है। वे पूरी प्रक्रिया को कंट्रोल करते हैं। अगर आप उनसे सहमत नहीं होते तो वे आपके पीछे पड़े जाते हैं। मेरे भाई अनुराग कश्यप के साथ भी यही हुआ था। सलमान पर अक्सर विवेक ओबेरॉय खाने का आरोप लगता है।'
यह भी पढ़ें- गटर किनारे रही, झाड़ू-पोछा किया, करोड़पति दिव्या खोसला ने बताई वजह
वहीं, 'बिग बॉस 19' की बात करें तो वीकेंड का वार पर कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ। रियलिटी शो पहले ही दिन से चर्चा में बना हुआ है और दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। आप इस शो के जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर देख सकते हैं।
इन फिल्मों पर काम कर रहे हैं सलमान
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' पर काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी गलवान घाटी में इंडिया और चीन को लेकर हुए विवाद पर है। इसके अलावा सलमान साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक 2' पर भी काम करेंगे। यह प्रोजेक्ट अभी पाइपलाइन में है।