टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरू हो चुका है। शो को शुरू हुए सिर्फ दो दिन हुए है और खिलाड़ियों के बीच में बहसबाजी और गुटबाजी का खेल शुरू हो गया है। शो से कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट घर से बाहर निकल गई। पहले ही दिन घरवालों ने उन्हें वोट आउट करके बाहर का रास्ता दिखा दिया। शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।
वह अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। उनके पुराने वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। आइए जानते हैं तान्या किन बयानों की वजह से चर्चा में छाई हुई
हैं?
बयानों की वजह से चर्चा में तान्या मित्तल
महाकुंभ को लेकर दिया था बयान
तान्या ने घर में कहा कि उनके बॉडीगार्ड ने महाकुंभ में 100 से अधिक लोगों की जान बचाई थी। यहां तक की पुलिस की जान भी बचाई थी। इस कारण से मेरी सिक्योरिटी तो बहुत ज्यादा अच्छी है। इसके बाद जीशान कादरी ने पूछा क्या आपको जान से मारने की कभी धमकी मिली है? इसके जवाब में उन्होंने कहा नहीं, लेकिन धमकी मिलने का इंतजार थोड़ी करेंगे। हमारे घर में सभी लोगों को सिक्योरिटी के साथ चलने की आदत है। शुरू से ही सबको आदत है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
साड़ी वाले बयान पर हुआ था विवाद
तान्या ने स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे से बात करते हुए कहा था कि पारंपरिक कपड़ों में बिग बॉस में आना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्हें साड़ी पहनकर घर में एंट्री करने पर गर्व है। लड़कियों को इस इंडस्ट्री में आने के लिए बहुत कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है। उनका यह बयान भी लोगों को पसंद नहीं आया था। इसके बाद तान्या के बैकलेस ब्लाउज वाली रील जमकर वायरल हो रही है।
खुद को बॉस बुलाना पसंद करती हैं तान्या
तान्या ने घर में बताया कि मुझे चाहिए कि लोग मुझे पूरी इज्जत से बुलाएं। मुझे घर पर लोग बॉस करके बुलाते हैं। यह सुनकर सभी घरवाले शॉक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लोग जो नाम से बुलाते हैं अच्छा नहीं लगता है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इरिटेटिंग और घमंडी बुला रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा कि यह लड़की कितना फेंकती है। दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि यह शो में क्या बताना चाहती है कि कितने पैसे वाली है। तीसरे व्यक्ति ने लिखा कि कोई इतना कैसे शो ऑफ कर सकता है।