टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' सुर्खियों में बना हुआ है। शो का पहला वीकेंड का वार हुआ। इस दौरान सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि शो में कौन क्या कर रहा है? किस कंटेस्टेंट को लोग पसंद कर रहे हैं। कौन लोग है जो बिल्कुल भी नहीं दिख रहे हैं। वीकेंड का वार का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें सलमान खान स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान ने कहा, 'प्रणित स्टैंडअप कॉमेडियन मुझे पता है कि आपने मुझे क्या क्या बोला है जो सही नहीं है। जोक्स जो आपने मुझे पर मारे हैं। अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आपकी जगह होता तो आप कैसे रिएक्ट करते? आपने लोगों को हंसाना था। मेरा नाम इस्तेमाल करके आपने वो किया लेकिन इतना नीचे नहीं जाना चाहिए था।' इसके बाद प्रणित शर्म से अपना चेहरा छिपा लेते हैं।
यह भी पढ़ें- पवन सिंह ने मांगी अंजलि राघव से माफी, गलत तरीके से छूने का लगा था आरोप
कौन हैं प्रणित मोरे?
प्रणित मोरे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वह जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उनके वीडियो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। प्रणित मिर्ची एफएम में साल 2019 से 2023 तक आरजे भी रह चुके हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 517K फॉलोअर्स है। प्रणित के यूट्यूब पर 1.09 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
कॉमेडी शुरू करने से पहले उन्होंने ऑटोमोबाइल शोरूम में बतौर सेल्स ऐसिस्टेंट कमा किया था। प्रणित ने ओपन माइक मैवरिक टाइटल जीता था। इसके बाद उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी को फुल टाइम ज्वाइन किया है।
वीर पहाड़िया कंट्रोवर्सी
इस साल की शुरुआत में फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई थी। स्काई फोर्स में वीर पहाड़िया मुख्य भूमिका में थे। प्रणित ने अपने शो में वीर का जमकर मजाक उड़ाया था। शो खत्म होने के बाद उन्हें 10 से 12 लोगों ने मारा था क्योंकि कॉमेडियन ने नेता सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाया था। इस वजह से खूब विवाद हुआ था। बाद में वीर ने पब्लिक में कहा था कि उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं अंजलि राघव? जिन्हें गलत तरीके से छूने पर विवाद में आए पवन सिंह
प्रणित ने सलमान पर किए थे भद्दे मजाक
प्रणित के बिग बॉस के घर में जाने के बाद उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं। एक वीडियो में प्रणित एक महिल का हाथों में रिंग देखकर कहते हैं यह तो सलमान के ब्रेसलेट जैसे दिखती है। महिला ने कहा कि हां, उसी का आधा लेके आई हूं। इस पर प्रणित कहते हैं, 'फार्म हाउस गई थी क्या?' दूसरे वीडियो में प्रणित कहते हैं, 'सलमान पैसे नहीं खाते, लोगों का करियर खाता है।