logo

ट्रेंडिंग:

'अर्चना पूरन सिंह की वजह से हिट है boAt ' अमन गुप्ता ने ऐसा क्यों कहा

इस शनिवार बोट के सीईओ अमन गुप्ता कपिल शर्मा शो में दिखेंग। इस शो में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह की हंसी को बोट की सफलता का राज बताया है।

Archna Puran Singh

कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह, Photo Credit: Insta/Kapil Sharma

मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह की हंसी का कायल पूरी दुनिया है। अक्सर वह किसी टीवी शो में नजर आती हैं जहां लोगों के ठहाके पर वह हसंती हैं। उन्हें दिल खोलकर हंसना पसंद है। इस शनिवार को आने वाले कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड में गेस्ट के रूप में boAT के फाउंडर अमन गुप्ता भी पहुंचे और उन्होंने अर्चना पूरन सिंह की हंसी पर कुछ अजब कमेंट कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की सफलता का राज अर्चना की हंसी है और उन्हें थैंक यू भी कहा।

 

बोट के सीईओ अमन गुप्ता ने कपिल शर्मा के शो पर अर्चना से कहा, ' अर्चना जी थैंक यू, आपकी हंसी को हमने रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैक्ट्री में दिया हुआ है नॉइस कैंसलेशन चेक करने के लिए। हमारे सारे हेडफोन हिट हैं।' उन्होंने जैसे ही यह कहा अर्चना पूरन सिंह फिर से हंस दी। वह मजाकिया अंदाज में अमन से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मांगने लगती हैं।

 

यह भी पढ़ें: अनिल शर्मा ने अमीषा संग झगड़ा किया खत्म, 'गदर 3' को लेकर दिया अपडेट

इन हफ्त शो के गेस्ट

इस शनिवार द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आगामी एपिसोड में होस्ट कपिल शर्मा के साथ बोट के अमन गुप्ता,मामाअर्थ की गजल अलघ, OYO के रितेश अग्रवाल और पेटीएम के विजय शेखर शर्मा गेस्ट के रूप में दिखेंगे। यह तीसरे सीजन का 10वां एपिसोड है। कपिल शर्मा ने अपने मजाकिया अंदाज में मामाअर्थ की गजल अलघ से पूछा कि क्या शिल्पा शेट्टी को मामाअर्थ का ब्रांड एंबेसडर चुनना पिताओं को भी ग्राहक बनाने का तरीका है। इस पर सभी ठहाके लगाकर हंस दिए। 

 

जब माइक दर्शकों के पास जाता है तो एक दर्शक सभी मेहमानों से एक ऐसी अपनी कर देता है जिसे सुनते ही सभी हंसने लगते हैं। दर्शक ने एक ऐसी ऐप बनाने की अपील की थी जिससे जब पति घर पर ना हो तो उस पर नजर रखी जा सके।


OYO के रितेश अग्रवाल ने भी एक मजेदार किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे कई लोग उनकी कंपनी OYO का नाम 'YoYo' गलत बोल देते थे। यह एपिसोड शनिवार 23 अगस्त को शाम 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आएगा। 

कपिल शर्मा के शो का अहम हिस्सा अर्चना


बता दें कि अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के शो का एक अहम हिस्सा है। नवजोत सिंह सिद्दू के शो छोड़ने के बाद से अर्चना पूरन सिंह की जोरदार, दिल खोलकर की गई हंसी ग्रेट इंडियन कपिल शो की खासियत है। उनकी हंसी पर कई मीम्स भी बने हैं।

 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह ने कहा, 'मुझे कॉमेडी शो जज करने के लिए पैसे मिलते हैं, जो मैंने कॉमेडी सर्कस से शुरू किया था। अब, मुझे कपिल के शो को जज करने के लिए नहीं, बल्कि एक सेलिब्रिटी गेस्ट बनने के लिए पैसे मिलते हैं। मुझे यह भी नहीं पता कि मेरा रोल क्या है। कपिल सिर्फ मजाक करते रहते हैं। मुझे हंसने के लिए पैसे कैसे मिलते हैं। एक तरह से, मुझे शो को इंजॉय करने के लिए पैसे मिलते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: आयुष्मान और रश्मिका की खूनी लव स्टोरी है 'थामा', रूह कंपा देगा टीजर

यूट्यूब पर मशहूर हो रही अर्चना

अर्चना पूरन सिंह को आजकल उनके ब्लॉग चैनल पर देखा जा सकता है। उनके यूट्यूब वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं। हाल ही में वह यूट्यूबर सौरव जोशी से मिलने उनके घर उत्तराखंड गई थी। यहां उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की। अर्चना के साथ उनका पूरा परिवार ब्लॉग बनाने में उनकी मदद करता है। उनके साप्ताहिक ब्लॉग लोगों की पसंद बन गए हैं। उनके दोनों बेटे भी यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 9 लाख सब्सक्राइबर हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap