• MUMBAI 19 Feb 2025, (अपडेटेड 19 Feb 2025, 6:55 PM IST)
बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आश्रम 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार बाबा निराला और पम्मी में दिखेगी कड़ी टक्कर।
आश्रम 3 (Photo Credit: Bobby Insta Handle)
बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'एक बदनाम: आश्रम सीजन 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। सीरीज में खुद को भगवान समझने वाले बाबा निराला और पम्मी के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि पम्मी, बाबा निराला और भोपा के बीच में दूरियां पैदा कर देगी।
भोपा और बाबा के बीच में टशन दिखेगा। अब इस लड़ाई में पम्मी की जीत होगी या बाबा निराला की कहानी हमेशा- हमेशा के लिए खत्म होगी। ये देखना दिलचस्प होगा। 19 फरवरी को मेकर्स ने सीरीज का 2 मिनट 18 सेंकेड का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
ट्रेलर की शुरुआत में पम्मी को जेल से बाहर निकलते हुए दिखाया जाता है और वह दोबारा आश्रम पहुंच जाती है। भोपा को पम्मी पर शक होता है और वह उसे बाबा निराला से दूर रहने के लिए कहता है। पम्मी बाबा और भोपा दोनों के करीब आते दिखाई देती हैं।
ट्रेलर के आखिरी में बाबा भोपा से कहता है कि तूने ये कैसे समझ लिया कि मुझे धोखा देकर तू बच जाएगा। ट्रेलर का पोस्ट करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, आपके सब्र का लड्डू आ रहा है, 27 फरवरी को।
वेब सीरीज के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
एक यूजर ने लिखा, 'मैं आश्रम 3 देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंतजार नहीं हो रहा है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या पम्मी इस बार बाबा को जेल भिजवा पाएगी'। इस सीरीज में बॉबी देओल, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, सचिन श्रॉफ, अनिरुता झा और राजीव सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश कुमार झा ने किया है। आप इस सीरीज को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।