इंडस्ट्री में देओल परिवार की अपनी एक अलग छवि है। भले ही इडस्ट्री में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, सनी, बॉबी और ईशा देओल काफी एक्टिव हैं। इसके बावजूद धर्मेंद्र अपने परिवार के सदस्यों को बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रखा है। आपने कभी भी किसी स्टारकिड्स की बर्थडे पार्टी में देओल परिवार के बच्चों को नहीं देखा होगा। ना ही उनके घर पर कोई बॉलीवुड पार्टी होती है।
धर्मेंद्र को उनकी सादगी के लिए जाना जाता है। फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं। उनके घर के बाहर अक्सर फैंस की भीड़ जमा रहती है। धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों कभी वह किसी भी स्टार किड की बर्थडे पार्टी में नजर नहीं आए हैं।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 फर्स्ट रिव्यू: रिलीज से पहले ही जानें कैसी है अक्षय की फिल्म
स्टार किड की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं दिखते हैं बॉबी
बॉबी ने कहा, 'मेरे पिता हम लोगों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव थे और इस कारण से उन्होंने हमें कभी किसी स्टार किड के बर्थडे पार्टी में जाने की इजाजत नहीं दी'। उन्होंने कहा, 'जब भी किसी स्टार किड की बर्थडे पार्टी होती तो वह हमें जाने नहीं देते थे। तब मुझे बहुत होता था कि जाओ पर जब जाने की इजाजत नहीं तो आदत बन जाती है और मैं इस बारे में बहुत ज्यादा सोचता भी नहीं था। पापा कभी नहीं चाहते थे कि हम लोग फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से ज्यादा मिले क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री बहुत बनावटी है। तो उन्होंने हमें इस बनावटीपन से दूर रखा'।
देओल परिवार में नहीं है पार्टी का चलन
'आश्रम' के बाबा निराला ने आगे बताया, 'हमारे घर पर पार्टी का चलन नही है। हमारे घर में फिल्म इंडस्ट्री वाला माहौल नहीं है। हमारी बहुती ही सिंपल जिंदगी जीते हैं। हमारे घर पर भी कोई पार्टी नहीं होती है ना ही हम कभी फिल्मों की बात करते हैं। हम आम लोगों की तरह रहते हैं। हम कभी भी फिल्म इंडस्ट्री से प्रभावित नहीं हुए।
ये भी पढ़ें- 'नशा से बेहतर मेरा गाना,' खुद की तारीफ की, फिर ट्रोल हो गईं उर्वशी
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने यह जरूर देखा कि मेरे पिता को लोगों का बहुत प्यार मिला है। मैं जब सेट पर उनके साथ तो लोग उनसे बहुत प्यार और सम्मान के साथ मिलते थे। इसके अलावा मैंने अपने घर के बाहर लोगों की भीड़ देखी। मैं इस बात से हमेशा हैरान रह जाता था'।